जबलपुर:रजिस्टर पलटे, जवानों का टर्न आउट देखा,पुलिस कप्तान ने किया ओमती थाने का निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश

 जबलपुर:रजिस्टर पलटे, जवानों का टर्न आउट देखा,पुलिस कप्तान ने किया ओमती थाने का निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश
SET News:

SET NEWS, जबलपुर। पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय शनिवार को अचानक ओमती पुलिस थाना पहुंचे। मालखाना से लेकर हवालात का निरीक्षण किया। मालखाना में जब्त माल माल की जानकारी ली। आम्र्स एम्यूनेशन, राइट ड्रिल सामग्री का रखरखाव देखा। थाना में अपराध पंजीयन का विवरण पूछा। फिर थाना में सेधारित किए जाने वाले रजिस्टारों के पेज को एक-एक करके पलटना शुरू कर दिया। इस दौरान रजिस्टर के लेख में मिली कुछ कमियों को इंगित करते हुए, उनके शीघ्र निराकरण एवं निर्धारित समय पर पंजी पूर्ण करने के निर्देश दिए। अपराध नियंत्रण के लिए थाना स्तर पर की जा रही कार्यवाही को लेकर सीएसपी कोतवाली रीेतेश कुमार शिव एवं टीआई राजपाल सिह बघेल से चर्चा की।

थाने में पहुंचते ही कप्तान उपाध्याय ने जवानों का टर्न आउट देखा। बेहतर टर्नआउट वाले जवानों की पीठ थमथपाई। निरीक्षण के दौरान थाना क्षेत्र में सक्रिय गुंडा बदमाश पर प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए। चाकूबाजों पर निगरानी बढ़ाने कहा। गंभीर मामलो में फरार आरोपितों की गिरफ्तारी और अादतन अपराधियों की गुंडा फाइल बनाने आदेशित किया। संवेदनशील क्षेत्रों में सघन गश्त और पीड़ितों की शिकायतों पर संवेदनशीलता के साथ कार्यवाही के निर्देश दिए है। जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का संतुष्टीपूर्ण समाधान करने कहा है। इस दौरान थाना में कर्मचारियों से बातचीत में पुलिस अधिकारियों उनकी व्यक्तिगत समस्याओं को सुनकर उसके निराकरण के उपाय सुनिश्चित करने के प्रयास किए।

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,7974423030

jabalpur reporter

Related post