जबलपुर: चार मंजिला इमारत से कूद कर युवक ने की आत्महत्या

SET NEWS जबलपुर ! देर रात 20 वर्षीय एक युवक ने चार मंजिला इमारत से कूद कर आत्महत्या कर ली मृतक का नाम देवेंद्र उपाध्याय है जो की हनुमान ताल का रहने वाला है। युवक ने आत्महत्या करने के लिए अपने घर से करीब 10 किलोमीटर दूर का स्थान चुना। सदर स्थित प्राइवेट कॉलेज से बा करने वाला देवेंद्र बीते कुछ दिनों से डिप्रेशन में था जिसकी वजह उसकी एक गर्लफ्रेंड थी, जिसने कि उससे बात करना बंद कर दिया था। शुक्रवार की देर रात बाइक से देवेंद्र ग्वारीघाट स्थित खंडहर बिल्डिंग पहुंचा और छलांग लगा दी। पुलिस को स्थानीय लोगों ने सूचना दी की खंडहर के पास एक युवक की लाश पड़ी हुई है जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने देवेंद्र के रूप में उसकी शिनाख्त की।
20 वर्षीय देवेंद्र उपाध्याय पिता चंद्रभूषण उपाध्याय हनुमान ताल का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि 3 साल पहले उसके घर पर एक लड़की परिवार के साथ किराए से रहने आई थी, दौरान देवेंद्र कि उसे लड़की से गहरी दोस्ती हो गई थी। सातवां पहले लड़की के परिवार वालों ने देवेंद्र का मकान खाली करके कहीं और रहने लगे थे तभी से लड़की ने देवेंद्र से बात करना भी लगभग बंद कर दिया था। कुछ दिनों पहले देवेंद्र ने लड़की के साथ वाली फोटो उसके पिता के मोबाइल में सेंड करती थी, जिस पर से लड़की के पिता नाराज होकर देवेंद्र के दादा से शिकायत करते हुए कहा था कि आप अगर दोबारा इस तरह की आपके पोते ने गलती की तो वह पुलिस में इसकी शिकायत करेंगे।
लड़की के बात न करने से देवेंद्र लगातार डिप्रेशन में जाता रहा, इस दौरान उसने कॉलेज जाना भी बंद कर दिया था। शुक्रवार की सुबह करीब 11:00 बजे देवेंद्र की अपने एक दोस्त से फोन पर बात हुई तब उसने बताया कि वह एक लड़की को बहुत चाहता है लेकिन उसने बात करना बंद कर दिया है इसलिए उसके मन में कई बार इच्छा होती है कि वह आत्महत्या करने, स्पर्श उसके दोस्त ने यह सब करने से मना करते हुए मिलने को कहा था।
शुक्रवार की रात करीब 8:00 बजे देवेंद्र अपने घर से बिना किसी से कुछ कहे 7 किलोमीटर दूर गौरी घाट के पास स्थित एक खंडहर माल पहुंचा जहां उसने क्योंकि मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली। अंधेरा होने के कारण लोगों की वहां पर नजर नहीं पड़े पाई, यह रात कुछ स्थानीय लोगों ने गौरी घाट थाना पुलिस को सूचना दी की खंडहर माल के पास एक युवक की लाश पड़ी हुई है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा करवाने के बाद 100 को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। गौरी घाट थाना प्रभारी संगीता सिंह का कहना है कि प्रथमदृष्टया प्रेम प्रसंग से जुड़ा यह मामला लग रहा है, युवक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, फिलहाल जांच शुरू कर दी गई है।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,7974423030