जबलपुर: गढ़ा नगर निगम के ज़ोन कार्यालय में भीषण आग,भारी मात्रा में सरकारी दस्तावेजों के खाक होने का अंदेशा

SET NEWS जबलपुर! गढ़ा नगर निगम के ज़ोन कार्यालय में भीषण आग,भारी मात्रा में सरकारी दस्तावेजों के खाक होने का अंदेशा नगर निगम के गढ़ा बाजार स्थित नगर निगम के ज़ोन कार्यालय में भीषण आग लगने से अफरा तफरी की स्थिति पैदा हो गई।
गढ़ा बाजार स्थित संभाग क्रमांक 1 के कार्यालय से निकलती हुई आग की ऊंची ऊंची लपटों को देखकर आसपास रहने वाले रहवासी और व्यापारी बुरी तरह से सहम उठे और वे बाहर निकल कर आग बुझाने की कोशिशें में जुट गए।
नगर निगम के ज़ोन कार्यालय में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद एक के बाद एक आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिशों में जुटी रही। गढ़ा बाजार के ज़ोन कार्यालय में आग लगने की खबर पाकर नगर निगम के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, खुद कमिश्नर प्रीति यादव ने भी मौके पर पहुंचकर हालातों का जायजा लिया।
शुरुआती जांच में आग लगने के वास्तविक कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन इस बात का अंदेशा जताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते ही संभाग क्रमांक एक के कार्यालय में आग लगी है। इस भीषण अग्नि हादसे में कार्यालय के अंदर रखे सरकारी दस्तावेजों के अलावा कंप्यूटर और फर्नीचर के खाक होने का अनुमान जताया जा रहा है।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,7974423030