जबलपुर: बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एलाइनमेंट युवक की मौत

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एलाइनमेंट युवक की मौत,परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप, पुलिस कर रही है मामले की जांच
मध्य प्रदेश के जबलपुर में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है जहां इस लापरवाही के चलते एक युवक की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर मामला जांच में लिया है
जानते हैं क्या है पूरा मामला
जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर गणेश मंदिर में बिजली सप्लाई सुधारते वक्त लाइन मैन करेंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई, घटना के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेजा गया वहीं पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर परिजनों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण लाइन मैन पुष्पेंद्र को करंट लग था। जानकारी के मुताबिक तिलवारा मजीठा निवासी पुष्पेंद्र चढ़ार बिजली विभाग में आउटसोर्स कर्मचारी था जो लाइनमैन के पद पर काम कर रहा था,
बिजली विभाग को गणेश मंदिर की बिजली बंद होने की शिकायत मिली थी, जहां पुष्पेंद्र को सुधार कार्य करने के लिए भेजा गया था, काम करते वक्त अचानक बिजली सप्लाई शुरू हो गई और पुष्पेंद्र को करंट लग गया। बहरहाल परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने इस मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है।
परिजनों ने लगाया आरोप
तिलवारा थाना क्षेत्र के रहने वाले पुष्पेंद्र चढ़ार बिजली विभाग के प्राइवेट ठेका कंपनी में बिजली सुधारने का कार्य करता था शास्त्री नगर में बिजली सुधार के कार्य चल रहा था जहां पुष्पेंद्र खंबे में चढ़कर लाइट सुधारने का कार्य कर रहा था इसी दौरान खंबे की लाइट बंद न होने की वजह से उसे करंट लग गया और वह खंबे से नीचे गिर पड़ा जहां उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी जहां उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे चेक करने पर मृत घोषित कर दिया परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया है कि गढ़ा पुरवा बिजली विभाग के पंकज अग्रवाल की लापरवाही के चलते पुष्पेंद्र की मौत हुई है पंकज अग्रवाल बिजली विभाग में मेंटेनेंस का कार्य देखते हैं जिनके द्वारा में लाइन बंद नहीं किए जाने के चलते एक कर्मचारी की मौत हो गई वहीं परिजनों ने लापरवाही करने वाले पंकज अग्रवाल पर कार्यवाही करने की मांग की है
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,7974423030