जबलपुर: शराब ठेकेदार की मनमानी, मैन रोड पर बैठाकर पिला रहा शराब,पुलिस और आबकारी बनी मूकदर्शक

 जबलपुर: शराब ठेकेदार की मनमानी, मैन रोड पर बैठाकर पिला रहा शराब,पुलिस और आबकारी बनी मूकदर्शक
SET News:

शराब ठेकेदार की मनमानी, मैन रोड पर बैठाकर पिला रहा शराब,पुलिस और आबकारी बनी मूकदर्शक,

मध्य प्रदेश के जबलपुर में आबकारी ठेकेदार की मनमानी के आगे प्रशासन बौना नजर आ रहा है। शराब दुकान खुलने का समय सुबह 8.30 बजे तय है। इसके बाद भी जबलपुर शहर और ग्रामीण इलाकों की शराब दुकान सुबह 8 बजे से पहले ही खुल जाती है। सुबह हो या शाम से दर्जनों लोग दुकान के सामने रोड पर बैठकर शराब पीते रहते हैं। जहां इस और ना तो थाना पुलिस ध्यान देती है और ना ही आबकारी विभाग शहर के तमाम क्षेत्र जैसे कि संजीवनी नगर रानीताल बस स्टैंड, दमोह नाका प्रेम नगर शारदा चौक LIC क्षेत्र में रहने वालों को काफी परेशानी होती है। महिलाओं और युवतियों के आना जाना भी दूभर हो जाता है। इससे कुछ ही दूर सभी शराब दुकानों से लगे हुए थाने बने हुए हैं लेकिन इस और कोई ध्यान नहीं देता, वाहनों का भी लगातार आना जाना होता है। एक्सीडेन्ट का खतरा हमेशा बना रहता है। लोगों ने कई बार शिकायतें की लेकिन कोई हल नहीं निकला।

आबकारी और पुलिस नियमों का उल्लंघन

पुलिस और आबकारी नीति में अहाते खत्म कर दिए गए हैं। अब दुकान के आसपास बेठकर शराब पीना गैर कानूनी है। लेकिन यहां दिन हो या रात दुकान के सामने रोड पर बैठकर शराब पीते रहते हैं। दुकान से सरकार के तय कीमत में ही शराब विक्रय करना होता है। मगर जबलपुर शहर में ठेकेदार मनमानी कीमत में शराब बेचता है।

जिला आबकारी के अधिकारी को इन मामले सब जानकारी है शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में जगहों पर अधिक कीमत में शराब बेची जा रही है। यही नही यहां पैक सील बंद शराब के अलावा नियम विरुद्ध तरीके से खुली शराब भी बेचने की शिकायतें मिली है।

इस संबंध में आबकारी का कहना है कि शिकायत प्राप्त हुई है, जांच करके ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई होगी,

jabalpur reporter

Related post