जबलपुर शहर के चौक चौराहों पर शराबियों का अड्डा खामोश बैठे नजर आ रहे पुलिस और आबकारी विभाग

जबलपुर शहर के चौक चौराहों पर शराबियों का अड्डा खामोश बैठे नजर आ रहे पुलिस और आबकारी विभाग
मध्य प्रदेश जबलपुर के चौक चौराहों पर शाम होते ही शराबियों का मेला लग जात शाम होते ही शराबियों का मेला लग जाता है जहां शराब ठेकेदारों की मनमानी की चलती पुलिस और आबकारी विभाग कोई भी कार्यवाही नहीं करता है दुकान के आसपास बनाए गए अवैध आहता में शराबी शराब पीते नजर आते हैं जहां सड़कों से आने जाने वाले लोगों को शराबियों का भी सामना करना पड़ता है इतना ही नहीं बहा से आने जाने वाली महिलाओं मुसीबत का सामना करना पड़ता है जबलपुर शहर के के थाना क्षेत्र में स्थाई शराब की दुकान के आसपास शराब ठेकेदारों की मनमानी के चलते अवैध आहता भी चलाए जा रहे,
गढा थाना थाना क्षेत्र की अंग्रेजी शराब दुकान शारदा चौक LIC
इन चौक चौराहों पर बना शराबियों का अड्डा
गढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत शारदा चौक के पास LIC और प्रेम नगर चौराहा,
संजीवनी नगर शराब की दुकान,थाना संजीवनी नगर संजीवनी नगर शराब की दुकान सड़कों पर बना लिया शराब का अड्डा,
मदन महल लिंक रोड शराब की अंग्रेजी दुकान, मदन महल थाना क्षेत्र अंतर्गत लिंक रोड पर शराब ठेकेदारों ने बनाया शराब का अड्डा, विजयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बना शराबियों का अड्डा शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में शराबियों का अड्डा बना हुआ है शराब ठेकेदारों की मनमानी के चलते पुलिस प्रशासन के साथ आबकारी विभाग कार्यवाही करना नहीं चाहता है
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,