जबलपुर: शादी समारोह में तमंचे पर डिस्को,महिला डांसरों के साथ बंदूक लहराते वीडियो वायरल,

 जबलपुर: शादी समारोह में तमंचे पर डिस्को,महिला डांसरों के साथ बंदूक लहराते वीडियो वायरल,
SET News:

शादी समारोह में तमंचे पर डिस्को,महिला डांसरों के साथ बंदूक लहराते वीडियो वायरल,

मध्यप्रदेश के जबलपुर में तमंचे की नोक पर महिलाओं के साथ डिस्को करने का वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है वीडियो जबलपुर के पावला गांव का बताया जा रहा है, जिसे कि पुलिस ने संज्ञान में लिया है। वायरल वीडियो 5 और 6 मई का बताया जा रहा है, जहां पर कि एक कार्यक्रम चल रहा था, वहां पर बंदूक की नोक पर महिलाओं के साथ डांस हुआ। बताया यह भी जा रहा है कि गांव में हो रहे शादी समारोह में शहर के बाहर से महिला डांसर को बुलाया गया था, और उन्हीं के साथ दो युवक बंदूक लेकर डांस कर रहे थे।

जबलपुर के बेलखेड़ा थाना के पावला गांव में एक विवाह समारोह के दौरान महिलाओं का डांस हो रहा था, इसी कार्यक्रम में पावला गांव में रहने वाले दो लड़के विकास सिंह लोधी और नारायण लोधी पहुंचे, पहले तो उन्होंने भीड़ मे बंदूक लहराई और फिर महिला डांसरों के साथ नाचने लगे, इस दौरान दोनों युवकों ने डांसरों से अभद्रता भी की, जिसका वीडियो सामने आया है। मंच पर जब तीन महिलाएं डांस कर रही थी, उस समय दोनों युवक भी बंदूक के साथ मंच पर आ गए और फिर महिलाओं के साथ थिरकने लगे।

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे बंदूक के साथ डांस करने वाले वीडियो को जबलपुर पुलिस ने गंभीरता से लिया है।एएसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि यह वीडियो आज ही संज्ञान में आया है, जिसे थाना प्रभारी बेलखेड़ा को भेजकर जांच करने के निर्देश दिए है। एएसपी ने कहा कि सोशल मीडिया में जिस माफिया नाम के प्रोफाइल से यह वीडियो को अपलोड किया गया है, उसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है। एएसपी ने कहा कि वीडियो में महिलाओं के साथ डांस करने वाले दोनों युवकों की पहचान कर ली गई है, जांच जारी है।

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,7974423030

jabalpur reporter

Related post