जबलपुर: दबंग युवक ने जन्मदिन पर की फायरिंग, थाने से 100 मीटर की दूरी की घटना,

जबलपुर: दबंग युवक ने जन्मदिन पर की फायरिंग, थाने से 100 मीटर की दूरी की घटना,
जबलपुर शहर के गढ़ा थाना क्षेत्र में स्थित सिद्ध नगर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने जन्मदिन के जश्न में खुलेआम फायरिंग की। हैरान करने वाली बात यह रही कि यह घटना गढ़ा थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर घटी, जिससे कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, गढ़ा सिद्ध नगर में रहने वाले दीपांशु दुबे नामक युवक का जन्मदिन था, जिसे उसने सड़क पर टेंट लगाकर धूमधाम से मनाया। इस दौरान न सिर्फ डीजे और जश्न का शोर हुआ बल्कि बीच सड़क पर फायरिंग भी की गई। वायरल वीडियो में दीपांशु के जन्मदिन के दिन एक युवक रायफल हाथ में लिए हुए खुलेआम हवा में गोलियां चलाता नजर आ रहा है। फायरिंग की आवाज से आसपास का इलाका दहल उठा और लोगों में भय का माहौल बन गया।
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई है। एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि वीडियो की पुष्टि के बाद गढ़ा थाना प्रभारी को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए युवक के पास मौजूद बंदूक का लाइसेंस भी निरस्त किया जा सकता है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि हथियार अवैध पाया गया, तो आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत सख्त कार्यवाही की जाएगी।
यह पहला मामला नहीं है जब जबलपुर में जन्मदिन या किसी अन्य निजी समारोह में फायरिंग की घटना सामने आई हो। हाल के दिनों में बेलखेड़ा, शहपुरा, भेड़ाघाट और शहर के अन्य क्षेत्रों में भी ऐसे ही मामलों में एफआईआर दर्ज की गई हैं। पुलिस का कहना है कि इस तरह की घटनाएं न सिर्फ कानून का उल्लंघन हैं बल्कि सामाजिक शांति को भी भंग करती हैं।
एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने जनता से अपील की है कि वे ऐसे मामलों की सूचना तुरंत पुलिस को दें और कानून अपने हाथ में लेने से बचें। वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर लोग भी गहरी नाराजगी जता रहे हैं और पुलिस से कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस वीडियो की जांच कर रही है और दीपांशु दुबे की गिरफ्तारी भी की जा सकती है।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,7974423030