जबलपुर: शादी से इनकार करना पड़ा महंगा, प्रेमिका पर सनकी प्रेमी ने बरगी डेम में किया जानलेवा हमला

जबलपुर: शादी से इनकार करना पड़ा महंगा, प्रेमिका पर सनकी प्रेमी ने बरगी डेम में किया जानलेवा हमला
जबलपुर के पर्यटन स्थल बरगी डेम पर एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां शादी से इनकार करना एक महिला को भारी पड़ गया। बल्देवबाग निवासी कविता गुप्ता पर उसके सनकी प्रेमी नमन विश्वकर्मा ने चाकुओं से ताबड़तोड़ सात वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कविता गुप्ता शादीशुदा है और उसकी दो साल की एक बेटी भी है। वह रविवार को अपने प्रेमी नमन के साथ बरगी डेम घूमने गई थी। नमन, जो कि महिला के घर के सामने ही रहता है, पिछले तीन वर्षों से कविता के संपर्क में था।
महिला का आरोप है कि वह नमन से रिश्ता खत्म करना चाहती थी, लेकिन नमन उसे शादी के लिए लगातार ब्लैकमेल कर रहा था। डेम के पास बातचीत के दौरान जब कविता ने शादी करने से साफ इनकार किया, तो गुस्साए नमन ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। उसने कविता के शरीर में सात बार वार किए और उसे लहूलुहान हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गया। उस वक्त कविता की दो साल की मासूम बेटी भी उसके साथ मौजूद थी, जो इस भयावह हमले की चश्मदीद रही।
ग्रामीणों ने सुनी बच्ची के रोने की आवाज महिला गंभीर रूप से घायल हालत में जमीन पर पड़ी हुई थी, और सामने बैठी बच्ची रो रही थी, इस बीच कुछ ग्रामीणों ने जब रोने की आवाज सुनी तो पास आकर देखा तीन साल की बच्ची रो रही थी, पास ही महिला खून से लथपथ थी। ग्रामीणों ने तुरंत ही बरगी चौकी प्रभारी को फोन पर सूचना दी। 108 के साथ मौके पर पहुंची चौकी प्रभारी सरिता पटेल ने महिला को इलाज के लिए मेडिकल काॅलेज के लिए रेफर किया, और फिर आरोपी की तालाश में जुट गई।
आरोपी बोला- चलो आज चलते हैं बरगी आरोपी नमन विश्वकर्मा महिला के घर के पास ही रहता है। घायल महिला के पति प्राइवेट जाॅब करते हैं। करीब एक साल पहले दोनों की दोस्ती हुई थी, इसके बाद दोनों का अक्सर मिलना होने लगा। रविवार की दोपहर को नमन ने महिला को फोन करते हुए कहा कि चलो आज बरगी डैम घूमकर आते हैं। महिला तैयार हो गई, और फिर तीन साल की बच्ची को लेकर नमन के साथ बाइक में सवार होकर चली गई।
रास्ते में दोनों ने नाश्ता किया। बांध के पास स्थित बरबटी गांव के बाहर दोनों साथ में बैठे हुए थे। नमन से जैसे ही महिला के सामने शादी का प्रस्ताव रखा तो उसने मना कर दिया, इतना सुनते ही युवक इस कदर आक्रोश में आ गया कि उसने धारदार हथियार निकाला और हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल हालत में छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गया।
4घंटे चला आपरेशन-चौकी प्रभारी रही मौजूद
गंभीर रूप से घायल हालत में महिला को 108 से मेडिकल काॅलेज लेकर आया गया। पीछे-पीछे चौकी प्रभारी भी टीम के साथ पहुंच गई। करीब 4 घंटे तक चले आपरेशन के दौरान चौकी प्रभारी सरिता पटेल सहित पुलिस टीम मेडिकल में ही मौजूद रही। चौकी प्रभारी ने बताया कि ग्रामीणों ने घटना की सूचना दी थी।
घटना की जानकारी राहगीरों ने पुलिस और एम्बुलेंस को दी, जिसके बाद घायल महिला को मेडिकल अस्पताल रैफर किया गया। वहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। बरगी नगर चौकी प्रभारी सरिता पटेल ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।