जबलपुर: सट्टे के अवैध कारोबार,2 सटोरिये गिरफ्तार,क्राईम ब्रांच एवं गोरखपुर पुलिस की कार्यवाही

 जबलपुर: सट्टे के अवैध कारोबार,2 सटोरिये गिरफ्तार,क्राईम ब्रांच एवं गोरखपुर पुलिस की कार्यवाही
SET News:

सट्टे के अवैध कारोबार,2 सटोरिये गिरफ्तार,क्राईम ब्रांच एवं गोरखपुर पुलिस की कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर एम.डी. नागोतिया एवं उप पुलिस अधीक्षक अपराध उदयभान बागरी के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना गोरखपुर की गठित टीम द्वारा 2 सटोरियों को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकडते हुये 4 हजार 500 रूपये जप्त किये गये है।

थाना प्रभारी गोरखपुर नितिन कमल ने बताया कि क्राईम ब्रांच को सूचना मिली कि रामपुर मस्जिद के पास गोरखपुर में एक अज्ञात व्यक्ति अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिख रहा है, सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना गोरखपुर की टीम द्वारा दबिश दी रामपुर मस्जिद के पास मुखबिर के बताये हुलिये का एक व्यक्ति सट्टा लिखते खडा दिखा जिसे घेराबंदी कर पकडा जिसने पूछताछ पर अपना नाम सचिन सोनी उम्र 26 वर्ष निवासी शुक्रवारी बजरिया फूटाताल हनुमानताल बताया, तलाशी लेने पर सट्टा पट्टी एंव नगद 4 हजार 500 रूपये रखे मिला सट्टा के सम्बंध में पूछताछ करने पर अज्जू उर्फ अजय कुरैशी उम्र 33 वर्ष के कहने पर 500 रूपये प्रतिदिन मजदूरी पर सट्टा लिखना तथा शाम को पूरा हिसाब अज्जू उर्फ अजय कुरैशी को देना बताया। सटोरिये अज्जू की तलाश करने पर अज्जू अपने घर के पास घूमते मिला जिसे अभिरक्षा मे लेते हुये पूछताछ करने पर सट्टा खिलवाना स्वीकार किया। सटोरियों के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट एवं 49 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उल्लेखनीय भूमिका- सटोरियों को पकडने में थाना प्रभारी अपराध शैलेष मिश्रा के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक नरेश पासी, प्रधान आरक्षक अखिलेश पाण्डे, राजेश पाण्डे, आरक्षक गोविंद प्रसाद राय एवं थाना गोरखपुर अंतर्गत चौकी रामपुर प्रभारी प्रभाकर सिंह के निर्देशन मे प्रधान आरक्षक विजय पाठक, की सराहनीय भूमिका रही।

jabalpur reporter

Related post