जबलपुर: पुराने विवाद के चलते किया चाकू से प्राणघातक हमला,

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक बार फिर चाकू बाजी की घटना सामने आई है जहां पुराने विवाद की चलते बदमाशों ने युवक पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया घटना को अंजाम देने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए घटना में घायल हुए युवक को इलाज के लिए शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना अधारताल में आदित्य सिंह ठाकुर उम्र 21 वर्ष निवासी धनी की कुटिया ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि शाम लगभग 5 बजे उसके दोस्त अरूण बर्मन के पास बॉबी चक्रवर्ती का फोन आया, बॉबी चक्रवर्ती ने फोन पर अरूण को गालीगलौज कर कहा तुम लोग शोभापुर ब्रिज के पास आओ तो अरूण ने कहा तुम नेता कालोनी आ जाओ, तो बाबी ने कहा मै नहीं आउंगा तुम शोभापुर ब्रिज आ जाओ नहीं तो तुम्हे तुम्हारे घर पर आकर मारूंगा तो वह एवं अरूण, यश व करण शोभापुर पुल के उपर पहुचे बॉबी और हर्ष चंादमारी रोड पर पुल के नीचे उतरने वाली रोड पर दिखे, हम लोग उनके पास गये बाबी ने उससे कहा कि भैया अरूण बर्मन मेरे से लड़ाई कर रहा है तो उसने बाबी से कहा कि मैने अरूण को समझा दिया है तू भी समझ जा एवं लड़ाई झगड़ा मत करो, फिर हम लोग वहां से जाने लगे तभी बाबी का दोस्त हर्ष उसके साथ गालीगलौज करने लगा उसने हर्ष को गाली देने से मना किया तो बाबी भी उसके साथ गालीगलौज करने लगा हर्ष ने जान से मारने की नीयत से उस पर चाकू से हमला किया, वह पीछे हटा तो चाकू चेहरे पर लगा बॉबी एवं हर्ष वहॉ से भाग गये । रिपोर्ट पर धारा 296, 109(1), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।