जबलपुर: धोखाधड़ी के मामले में 5 हजार का फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार, कुर्की के आदेश होने पर किया सरेंडर

 जबलपुर: धोखाधड़ी के मामले में 5 हजार का फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार, कुर्की के आदेश होने पर किया सरेंडर
SET News:

र जबलपुर के संजीविनी नगर थानांतर्गत प्लाट क्रय करने के मामले में की गई धोखाधड़ी में लंबे समय से फरार चल रहे 5000 हजार के इनामी आरोपी प्रदीप पटेल ने कोर्ट में सरेंडर किया जहा पुलिस ने कोर्ट से आरोपी की एक दिन की रिमांड लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।

मामले में जानकारी देते हुए धनवंतरी नगर चौकी प्रभारी दिनेश गौतम ने बताया की आशीष महाजन ने अपना 25 लाख रु का प्लाट प्रदीप पटेल को बेचने का अनुबंध किया।जिसमें प्रदीप पटेल ने 2 लाख रु आशीष को दिए उसके बाद कागजों में हेरफेर कर उक्त प्लाट को अपने नाम करवा लिया।वही प्रदीप पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था।जिसके बाद आरोपी फरार चल रहा था।

 

वही आरोपी पर 5 हजार रु का इनाम घोषित किया गया था।जहा कोर्ट ने आरोपी कीसंपत्ति कुर्क करने नोटिस जारी किया।संपत्ति कुर्क होने की जानकारी लगते ही आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया जिसकी एक दिन की रिमांड ली है ।

 

jabalpur reporter

Related post