जबलपुर: अवैध शराब के कारोबार में आरोपी गिरफ्तार, 60 लीटर कच्ची शराब जप्त

 जबलपुर: अवैध शराब के कारोबार में आरोपी गिरफ्तार, 60 लीटर कच्ची शराब जप्त
SET News:

जबलपुर पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय  जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब के कारोबार में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन अंजना तिवारी एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा आशीष जैन के मार्ग दर्शन में थाना गढ़ा की टीम द्वारा 1 आरोपी को 60 लीटर कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।

तिलवारा थाने के ASI हरगोविंद पटेल ने  ने बताया कि  विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक मोटर सायकल लिये नर्मदा घाट जाने वाले रास्ते में जोधपुर पड़ाव हाईवे ब्रिज के नीचे मोटर सायकल में थैलों में कच्ची शराब रखे हुये किसी को बेचने के लिये ग्राहक का इंतजार कर रहा है, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान जोधपुर पड़ाव हाइवे ब्रिज के नीचे दबिश दी जहां मुखबिर के बताये हुलिये का युवक मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 जेड टी 1136 पर बैठा हुआ दिखा, मोटर सायकल की टंकी पर 1 थैला एवं पीछे सीट में दोनों तरफ 1-1 थैला टांगे हुये था, युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम सूरज ठाकुर (गौंड़) पिता स्व. जगत सिंह ठाकुर उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम तिखारी थाना बरगी बताया, मोटर सायकल की टंकी एवं सीट में टंगे थैलों की तलाशी लेने पर तीनों थैलों में 10-10 लीटर वाली 6 कुप्पियों में लगभग 60 लीटर कच्ची शराब कीमती लगभग 6 हजार रूपये भरी पाई गयी। आरोपी सूरज ठाकुर (गौंड़) के कब्जे 60 लीटर कच्ची शराब तथा मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 जेड टी 1136 जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

उल्लेखनीय भूमिका- अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त आरोपी को पकड़ने मे सहायक उप निरीक्षक हरगोविन्द पटैल, प्रधान आरक्षक महेन्द्र पटैल, महिला आरक्षक प्रियंका सिंह, सैनिक विजय सोनी की सराहनीय भूमिका रही।

jabalpur reporter

Related post