जबलपुर में अंतरराज्यीय गिरोह से मिला 61 किलो गांजा,संजीवनी नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पांच गिरफ्तार,दो लग्जरी कारें, छह मोबाइल और नगदी बरामद

 जबलपुर में अंतरराज्यीय गिरोह से मिला 61 किलो गांजा,संजीवनी नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पांच गिरफ्तार,दो लग्जरी कारें, छह मोबाइल और नगदी बरामद
SET News:

जबलपुर। जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर पुलिस ने एक बार फिर कड़ा प्रहार करते हुए अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। संजीवनी नगर थाना पुलिस ने छत्तीसगढ़ के पांच तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर 61 किलो 545 ग्राम गांजा, दो लग्जरी कार, छह मोबाइल फोन और नकद दो हजार रुपये जब्त किए हैं। गांजा की अनुमानित बाजार कीमत करीब 12 लाख 30 हजार 900 रुपये बताई जा रही है। इस बड़ी कार्रवाई का खुलासा एएसपी सिटी आनंद कलादगी ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में किया। एएसपी कलादगी ने बताया कि पुलिस कप्तान संपत उपाध्याय के निर्देश पर जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत यह महत्वपूर्ण सफलता मिली है।

बेचने की फिराक में थे तस्कर-
मुखबिर की सूचना पर बुधवार रात थाना संजीवनी नगर पुलिस को जानकारी मिली कि बेहदन रेलवे अंडरब्रिज, अंधमुख बायपास रोड पर दो कारों में सवार युवक अवैध गांजा बेचने के इरादे से ग्राहक की तलाश में खड़े हैं। सूचना मिलते ही टीम ने तत्काल घेराबंदी कर बलेनो सीजी 09 जेपी 7818 और ह्युंडई एलेंट्रा सीजी 04 सीएल 9999 को रोककर तलाशी ली, जिसमें दोनों कारों से कुल 12 पैकेट गांजा बरामद किया गया।

छत्तीसगढ़ से जुड़े तार-
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमित चंद्रवंशी, हिरण प्रकाश खांडेय, राकेश टंडन, अजय जायसवाल और अकबर खान के रूप में हुई है। सभी आरोपी छत्तीसगढ़ के कबीरधाम और कवर्धा जिलों के रहने वाले हैं। आरोपियों के कब्जे से 61 किलो से अधिक गांजा, दो वाहन, छह मोबाइल फोन और दो हजार नकद बरामद किया गया है। पांचों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका-
आरोपियों को अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी संजीवनीनगर श्री श्री बी.डी. द्विवेदी, उप निरीक्षक दिनेश गौतम, प्रभात मुड़िया, सहायक उप निरीक्षक हृदय नारायण पाण्डे, अजय कुमार पाण्डे, प्रधान आरक्षक दिलीप पाठक, आरक्षक रजनीश यादव, आकाश पाण्डे, वीरेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।

jabalpur reporter

Related post