जबलपुर: भैया जी यादव की अंधी हत्याकांड का माढ़ोताल थाना पुलिस ने किया खुलासा, मामूली बात पर हथोड़ी मार की हत्या

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के माढ़ोताल थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई भैया जी यादव की अंधी हत्याकांड का पुलिस में खुलासा किया है, हत्या करने वाला आरोपी कोई और नहीं बल्कि थाना क्षेत्र का निगरानी बदमाश है आरोपी ओम प्रकाश चौधरी ने मामूली बात पर हथोड़ी मार कर हत्या कर दी घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी जहां पुलिस ने आरोपी ओम प्रकाश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है

विमल यादव पिता भैया जी यादव उम्र 38 वर्ष निवासी पोस्ट आफिस के सामने पुरानी बस्ती करमेता थाना माढोताल जबलपुर थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मैं पुरानी बस्ती करमेता रहता हूँ टाईल्स का काम करता हूँ, मेरे पिताजी भैया जी यादव उम्र 58 वर्ष प्रतिदिन की तरह सुबह 11 बजे भैंस चराने हेतु घर से शारदा बिहार खाली मैदान मे गये हुये थे वह हरदिन शाम को 06.30 बजे से 07.00 बजे तक घर आ जाया करते थे ।

पिताजी के फोन से घर वाले फोन पर फोन आया कोई राहगीर व्यक्ति बात कर रहा था उसने बताया कि आपके पिताजी भैयाजी यादव शारदा विहार मे खाली मैदान के पास रोड किनारे पडे हुये है । जो मै सूचना पर तुरन्त मनोज तिवारी,बेडी यादव,बबलू यादव के साथ मौके पर पहुचा जो मैने देखा कि मेरे पिताजी शारदा विहार खाली मैदान के पास सडक किनारे पडे हुये है जिनके सिर मे दो,एक कान के ऊपर तथा एक कान के नीचे मे चोट लगी थी । जो मै पिताजी को तुरन्त हेल्थसिटी अस्पताल ले गया जहाँ उन्होने उन्हे तुरन्त मेडीकल अस्पताल के लिये रिफर कर दिया फिर मै पिताजी को मेडीकल अस्पताल ले गया जहाँ मेरे पिताजी भैयाजी यादव को डाक्टर द्वारा मृत होना बताया रिपोर्ट पर मर्ग कायमी की जाकर मर्ग जांच से अप क्रं 570/2025 धारा 103 बीएनएस (हत्या ) का प्रकरण दर्ज कर विवेचना मे लिया गया ।

जबलपुर पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए अज्ञात आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु आदेशित किया गया जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहर आनंद कलादगी एवं नगर पुलिस अधीक्षक माढोताल, भगत सिंह गौठरिया के नेतृत्व मे थाना माढोताल से टीम गठित कर अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया ।
थाना प्रभारी नीलेश दोहरे की टीम ने पूरे क्षेत्र के कैमरे चैक किये जिसमें कि एक कैमरे में एक संदिग्ध व्यक्ति स्पष्ट रूप से हाथ मे हथौड़ी लिए हुए दिखाई दिया । संदिग्ध का फोटो निकलवाकर टीम ने फोटो को थाना क्षेत्र व शहर के विभिन्न स्थानो मे जाकर तस्दीक करायी तो फोटो मे दिख रहे व्यक्ति की शिनाख्त रिमझा टगर थाना माढोताल जिला जबलपुर में हुई,

माढ़ोताल निवासी आरोपी ओम प्रकाश चौधरी को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि घटना के दिन ओम प्रकाश कहीं काम से जा रहा था जो रास्ते मे भैयाजी यादव भैंस चरा रहे थे एक भैंस रास्ते में खड़ी थी जिसे ओम प्रकाश ने हाथ मे हथौडी से रास्ते से हटने के लिए मारा जिससे गुस्सा होकर भैयाजी यादव ने अपने हाथ मे ली लाठी से ओम प्रकाश चौधरी को मारना चाहा जिस बात पर से आग बबूला होकर ओम प्रकाश अपने हाथ मे लिए हथौड़ी को भैयाजी यादव के सिर मे मार दिया जिससे भैयाजी यादव वहीं पर गिर गया और उसकी मृत्यु हो गयी । आरोपी ओम प्रकाश चौधरी को गिरफ्तार किया एवं घटना मे प्रयुक्त एक हथौड़ी जिसमे खून लगा था तथा घटना के समय पहने हुये टोपी , टी शर्ट , जीन्स को जब्त कर लिया गया है ।
उल्लेखनीय भूमिका-इस दौरान आरोपियों को पकडने में थाना प्रभारी नीलेश दोहरे, एसआई नीलेश पोर्ते, एएसआई विजय शुक्ला प्रआर मुनीम मर्सकोले आरक्षक सचिन मेहरा, निकेश बाजनघाटे, आशीष प्रताप सिंह, अजय लोधी, राहुल सिंह, अनिल यादव की सराहनीय भूमिका रही ।