जबलपुर: फैक्ट्री की दीवार तोड़कर चोरी करने वाला निकला कुख्यात बदमाश 90 हजार की चोरी का खुलासा, 23 आपराधिक प्रकरणों में पहले से बदनाम

जबलपुर। औद्योगिक क्षेत्र रिछाई में हुई बड़ी चोरी का अधारताल पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। टीम ने कुख्यात बदमाश तापस मलिक को धर दबोचते हुए चोरी का माल बरामद कर लिया। आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर फैक्ट्री की दीवार तोड़कर 90 हजार रुपए कीमत का सामान पार कर दिया था। टीआई प्रवीण कुमरे ने बताया कि 15 अगस्त की रात ओम इंजीनियरिंग वर्क्स इंडस्ट्री, रिछाई से चोरों ने फैक्ट्री की दीवार में बड़ा सुराख कर घुसपैठ की और 38 नग भट्टी की जाली, 7 पटका मशीन प्लेट, 5 रोल मशीन प्लेट और 2 बड़ी रोल मशीन प्लेट चोरी की गई थी।
सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज-
टीआई कुमरे ने बताया कि जांच के दौरान मिले फुटेज में संदिग्ध गतिविधि पकड़ी गई। इसी के आधार पर पुलिस ने 37 वर्षीय तापस मलिक निवासी न्यू अंजली कॉलोनी, रिछाई रांझी को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपने साथी गांधी गोटिया और मुक्ति उर्फ मोहित के साथ चोरी करना कबूल कर लिया। आरोपी के कब्जे से 14 नग लोहे की प्लेट (कीमत 30 हजार) और वारदात में इस्तेमाल की गई ग्रे कलर एक्सिस स्कूटी जब्त की गई है।
कुख्यात बदमाश हैं चोर-
टीआई कुमरे के मुताबिक तापस मलिक कोई सामान्य चोर नहीं है। उसके खिलाफ पहले से ही हत्या का प्रयास, लूट, अवैध वसूली, मारपीट, आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और दहेज एक्ट सहित कुल 23 प्रकरण दर्ज हैं।
इनकी रही सराहनीय भूमिका-
आरोपी को पकड़ने में प्रधान आरक्षक राजकुमार सेन, आरक्षक राजेश केवट, सुरजीत और शशि की उल्लेखनीय भूमिका रही।