जबलपुर: वृद्धा के गले से सोने की चैन उतरवाकर भागे,लार्डगंज थाने के सामने ठगों ने दिखाए हौसले

 जबलपुर: वृद्धा के गले से सोने की चैन उतरवाकर भागे,लार्डगंज थाने के सामने ठगों ने दिखाए हौसले
SET News:
जबलपुर। अपराधियों के हौसले तेजी से बुलंद है|  पुलिस अपराधों पर लगाम कसने के लिए तमाम जतन कर रही है| वाहनों की चैकिंग, गुंडा परेड कराई जा रही हैं लेकिन नए नए गुंडे, लुटेरे पैदा हो रहे है जो पुलिस को चुनौती दे रहे है| गुरुवार की सुबह एक वृद्धा को दो ठगों ने रोका और उससे बोले कि आगे चाकू छुरी चल रही है चैन उतार लो, पुलिस आने वाली है| वृद्धा ने जैसे ही चैन उतारी ठगों ने उसे रुमाल में बांधने के बहाने लिया और भाग गए, ठगों का पीछा करते हुए वृद्धा गिर गई जिससे उसे चोटें आ गई है| लार्डगंज पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
लार्डगंज पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार शेषनाग मंदिर के सामने सुपर मार्केट निवासी 69 वर्षीय श्रीमति सुधा जैन  गुरुवार की सुबह अपने घर से पैदल लाखा भवन आचार्य श्री के दर्शन करने जा रही थी, सुबह लगभग 8 बजे लार्डगंज थाने के बगल के स्थित भूरामल धर्मशाला के सामने मोटर सायकल सवार दो अज्ञात  ने वृद्धा को रोका और उससे बोले कि लक्ष्मी भंडार के पास चाकू छूरी चल रही है वहां काफी भीड़ जमा है पुलिस आने वाली है आप अपनी चैन उतारकर रख लो, तो उसने अपनी चैन उतार ली| दोनों में से एक लड़के ने उससे कहा कि चैन दीजिये, रूमाल में बांधकर देता हूं तो उसने अपनी चैन उक्त लड़के को दे दी जब उसने चैन वापस मांगी तो दोनों मोटर सायकल से भागने लगे जिनको रोकने के लिए वह उनके पीछे गई तो वह गिर गई, जिससे श्रीमति सुधा के सिर में चोटे आ गयी| सोने की चैन लगभग 1 तोला की है|  अज्ञात आरोपियों की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष की होगी।

jabalpur reporter

Related post