जबलपुर: तेज रफ्तार कार की टक्कर, दो महिलाओं सहित तीन की मौत,एक घायल

 जबलपुर: तेज रफ्तार कार की टक्कर, दो महिलाओं सहित तीन की मौत,एक घायल
SET News:
जबलपुर के पाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, इस टक्कर में इस टक्कर में बाइक में सवार दो महिलाएं और एक युवक की मौत हो गई घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाते हुए मामले की जांच शुरू कर दिए
पाटन थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि ग्राम ग्वारी पुलिया के पास पाटन शहपुरा रोड में एक्सीडेंट होने  से घायलों को परिजनों की मद्द से शासकीय अस्पताल लेकर आये जहा शेख रफीक उम्र 48 वर्ष निवासी  कटरा मोहल्ला पाटन ने बताया कि दिनंाक 6-9-25 को उसका बड़ा बेटा फैजान छोटा बेटा एवं पत्नी तीनों पाटन से मोटर सायकल में शहपुरा जा रहे थे वह दुकान पर था शाम लगभग 5 बजे शेख याकूब निवासी कटरा मोहल्ला एवं मोहन बर्मन निवासी पाटन ने उसकी दुकान आकर बताया कि ग्वारी पुलिया के पास कार वाले ने तुम्हारी पत्नी एवं बच्चों को टक्कर मार दिया है सूचना पर वह पहुॅचा पत्नी एवं बेटों को चोटें थी कार क्रमांक एमपी 20 जेड एन 8904 के चालक द्वारा तेज गति लापरवाही से चलाते उसके बेटे की मोटर सायकल में टक्कर मार दिया जिससे उसके दोनो बेटे मोह. फैजान उम्र 22 वर्ष तथा शेख रमजान उम्र 15 वर्ष को हाथ पैर एवं शरीर में चोटें आ गयीं तथा उसकी पत्नी श्रीमति शकीला बी उम्र 46 वर्ष की चोटें आने से मृत्यु हो गयी है। मोटर सायकल भी छतिग्रस्त हो गयी हैं कार क्रमांक एमपी 20 जेड एन 8904 छतिग्रस्त हालत में पल्टी हुयी पड़ी है सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव केा पीएम हेतु भिजवाते हुये कार चालक के विरूद्ध धारा 281, 125(ए), 125(बी), 106(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान उपचार के मोहम्मद फैजान उम्र 22 वर्ष को मेट्रो अस्पताल सेे मेडिकल कॉलेज रेफर करने परे मेडिकल कॉलेज ले जाते समय दोपहर लगभग 1-30 बजे मृत्यु हो गई है। जिसका शव परिजन शासकीय अस्पताल पाटन लेकर आ गये।

jabalpur reporter

Related post