जबलपुर: लूट,अवैध वसूली,मारपीट और चाकू रखने वाले तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार, पूछताछ में माढ़ोताल थाना पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

 जबलपुर: लूट,अवैध वसूली,मारपीट और चाकू रखने वाले तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार, पूछताछ में माढ़ोताल थाना पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
SET News:

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले की माढोताल थाना पुलिस ने तीन से शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो क्षेत्र में ल अवैध वसूली मारपीट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे जहां पुलिस में इन आरोपियों को चाकू के साथ पाटन बाईपास से गिरफ्तार किया है जहां पुलिस ने इन आरोपियों के मिला मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ कर रही है

जबलपुर पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु थाना क्षेत्र के गुंडा बदमाशो की चैकिंग करने हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता, नगर पुलिस अधीक्षक माढोताल भगतसिह गौठरिया थाना प्रभारी माढोताल नीलेश दोहरे के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के गुंडा को गिरफ्तार किया है जहां पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए पूछताछ कर रही है

 

थाना प्रभारी नीलेश दोहरे एवं टीम द्वारा दरमियानी रात मुखबिर सूचना पर पाटन बायपास के पास एक एक्टिवा पर संदिग्घ तीन लडके सवार जिन्हे रोककर नाम पता पूछने एंव तलाशी लेने पर आरोपी फैजल अंसारी के पास से बटनदार चायना चाकू मिलने पर एंव साथियो द्वारा संतोषजनक जवाब नही देने पर कडाई से पूछताछ करने पर पूर्व मे करीब एक से ढेड महिने पहने पाटन बायपास के पास मोबाई लूटना स्वीकार किये एंव उसी दिन एक अन्य घटना अवैध वसुली मारपीट करना स्वीकार किये उक्त तीनो आरोपियो से लूटे गये मोबाईल, मोटर सायकल व चाकू जप्त कर विधिवत् गिरफ्तारी करते हुये माननीय न्यायालय पेश किया जाता है ।

उल्लेखनीय भूमिका- आरोपियो की गिरफ्तारी करने में थाना प्रभारी नीलेश दोहरे, सउनि तीरथ बागरी, विजय शुक्ला, प्रधान आरक्षक लालजी यादव,आर सचिन मेहरा,निकेश कुमार, बलराम, विनय,शैलेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही

jabalpur reporter

Related post