जबलपुर: पुरानी रंजिश पर चाकू से हमला, बीच बचाव में दोस्त भी घायल

जबलपुर। खमरिया थाना अतंर्गत ईसाई मोहल्ला पिपरिया में पुरानी रंजिश पर एक बदमाश ने एक युवक के साथ मारपीट कर चाकू से प्राणघातक हमला कर घायल कर दिया| वहीं युवक के दोस्त ने बीच बचाव किया तो उस पर भी चाकू से हमला कर घायल कर दिया| खमरिया पुलिस ने बताया कि ईसाई मोहल्ला पिपरिया निवासी 44 वर्षीय मुकेश कोल गत शाम लगभग 7.10 बजे अपने साथी शिवराज कोल के साथ ईसाई मोहल्ला पिपरिया में खड़ा था, तभी टंकी मोहल्ला पिपरिया निवासी राहुल गोटिया आया और पुरानी रंजिश पर उसके साथ गाली गलोज करने लगा, गालियां देने से मना करने पर मारपीट की और पेट पर चाकू से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया| उसके साथी शिवराज कोल ने बीच बचाव किया तो शिवराज कोल के पेट व सिर पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया| पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।