जबलपुर: बिना नंबर की बाइक से कर रहा था स्टंट, रांझी पुलिस ने गिरफ्तार किया तो कान पकड़कर मांगी माफी

 जबलपुर: बिना नंबर की बाइक से कर रहा था स्टंट, रांझी पुलिस ने गिरफ्तार किया तो कान पकड़कर मांगी माफी
SET News:
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले रांझी थाना क्षेत्र की रोड पर बिना नंबर की मोटरसाइकिल को तेज गति से दौड़ा कर स्टंट करना एक युवक को उसे समय भारी पड़ गया, जब रांझी थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान इस युवक को पकड़ा और जब गाड़ी के दस्तावेज मांगे तो युवक न सिर्फ गाड़ी के कोई दस्तावेज दिखा पाया बल की उसकी मोटरसाइकिल पर कोई नंबर प्लेट भी नजर नहीं आई। जिस पर पुलिस ने विभिन्न धारा में प्रकरण दर्ज कर उसकी मोटरसाइकिल जब्त कर ली है।
रांझी थाना प्रभारी उमेश गोलानी ने बताया कि बिना नंबर एवं दस्तावेजों वाले स्टंटबाज वाहन चालक पर एक कड़ी कार्रवाई की गई है, जिसमें रात्रि थाना रांझी पुलिस द्वारा क्षेत्र में गश्त एवं संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान क्षेत्र में एक युवक बिना नंबर की मोटरसाइकिल से तेज रफ्तार एवं खतरनाक तरीके से स्टंट करता हुआ देखा गया, जिससे आमजन को असुविधा एवं दुर्घटना की आशंका उत्पन्न हो रही थी। पूछताछ में युवक ने अपना रितिक जैन रांझी थाना क्षेत्र का निवासी है, जिसके वाहन पर नंबर प्लेट नहीं पाई गई। चालक के पास किसी प्रकार के वाहन दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे। इसमें युवक द्वारा स्टंट करते हुए वाहन चलाना पाया गया। उक्त युवक के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के अंतर्गत निम्नलिखित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर विधिक कार्यवाही की गई है। साथी पुलिस के द्वारा 1500 का चालान काटकर मोटरसाइकिल को जप्त किया गया और युवक ने थाने पर ही कान पड़कर उठक बैठक कर अपनी गलती की माफी मांगी

jabalpur reporter

Related post