जबलपुर में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दो की मौत,काली जुलूस के दौरान दर्दनाक हादसा, टेमर भीटा में 11 हजार केवी लाइन से फैला करंट

जबलपुर। जिले के टेमर भीटा गांव में रविवार देर रात काली जुलूस के दौरान एक हृदय विदारक हादसा हो गया। जुलूस में शामिल दो लोगों की 11 हजार केवी हाई टेंशन वायर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया। मृतकों की पहचान चिंटू विश्वकर्मा (38 वर्ष) और अखिलेश पटेल (48 वर्ष), पिता शंकर पटेल, दोनों निवासी टेमर भीटा के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डीजे के साथ जुलूस जब एक पंडाल के समीप पहुंचा, तभी पंडाल का लोहे का ट्रस ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन से टकरा गया। कुछ ही सेकंड में करंट पूरे ढांचे में फैल गया, जिससे पास खड़े चिंटू और अखिलेश उसकी चपेट में आ गए। बिजली का झटका इतना तेज़ था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही टीआई रमन सिंह मरकाम अपने दल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करते हुए बिजली विभाग से लाइन कटवाने की कार्रवाई कराई और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कलेक्टर-कप्तान रहे सजग-
पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय और कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के निर्देशन में पुलिस व प्रशासन ने तत्काल जांच शुरू की। मौके पर एएसपी अंजना तिवारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाकर तारों की ऊंचाई और सुरक्षा मानकों की जाँच करने के निर्देश दिए गए हैं।
शिकायत के बाद बिजली विभाग गायब-
गांव में इस हादसे से शोक और आक्रोश दोनों का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि हाई टेंशन लाइन काफी नीचे से गुजर रही है, जिसकी शिकायत पहले भी की गई थी लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।