जबलपुर: मोटर सायकल और मोबाइल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, चुराई हुई मोटर सायकल एवं मोबाइल जप्त

जबलपुर पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, झपटमारी, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये संपत्ति संबधित अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गये संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ तथा उनके गुजर बसर की जांच करने हेतु निर्देशित किया गया और घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुये चोरी गये मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आकांक्षा उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना बरेला की टीम द्वारा आरोपी को चुराई मोटर सायकल एवं मोबाइल के साथ पकड़ा गया।
घटना विवरण- थाना बरेला में छोटेलाल कुशवाहा उम्र 50 वर्ष निवासी सुन्दरपुर थाना खमरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह फिनेक्स पोल्ट्री फार्म सुन्दरपुर में साफ सफाई का काम करता है ग्राम सर्रई थाना बरगी से अपनी मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 जेड एल 0327 स्पलेण्डर प्लस जिसे पिछले वर्ष 95 हजार रूपये में खरीदी थी, से बरेला होते हुये सुन्दरपुर जा रहा था बरेला के आगे जमुनिया तिराहे के पास एक लड़का एवं एक लड़की जिन्हें वह नहीं जानता है आगे जाने के लिये लिफ्ट मांगे तो वह उन्हें अपनी मोटर सायकल में बैठाकर पड़वार तक ले गया पड़वार में लडके ने उससे बोला कि मोबाइल में बैलेंस नही है और कॉल करने के लिये मोबाइल मांगा, उसने अपना जीओ कम्पनी का मोबाइल दे दिया फिर उससे राजश्री लेने जाने के लिये मोटर सायकल मांगा तथा मोबाइल और मोटर सायकल बिना उसकी सहमति के लेकर दोनों चले गये, काफी देर तक नहीं लोटेे तो उसने आसपास तलाश की नही मिले। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 635/25 धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान पतासाजी के शारदा मंदिर केे पास दबिश दी जहॉ एक युवक चुराई हुई मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 जेड एल 0327 लिये दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम मिथलेश कुशवाहा उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम देवरी पटपरा थाना बरेला बताया, पूछताछ करने पर पड़वार से मोटर सायकल एवं मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी मिथलेश कुशवाहा के कब्जे से चुराई हुई मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 जेड एल 0327 तथा मोबाइल जप्त करते हुये आरोपी को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये जेल निरूद्ध कराया गया।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी को चुराई हुई मोटर सायकल के साथ रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी बरेला अनिल पटेल के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक पन्नालाल, आरक्षक अविनाश, संतोष की सराहनीय भूमिका रहीं