जबलपुर में ट्रेस गिरने एक बड़ा हादसा होने से टला एक युवक घायल

जबलपुर में आज दोपहर गोराबाजार में एक बड़ा हादसा होते होते बचा । जँहा एक बाइक सवार व्यक्ति पर टेंट वालों द्वारा लगाया गया भारी-भरकम लोहे का ट्रेस अचानक गिर पड़ा ,इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल इलाज हेतु विक्टोरिया अस्पताल लेजाया गया ।
वंही प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो घायल व्यक्ति की पहचान जुगराज पटेल भीटा निवासी के रूप में हुई है। वह अपने घर से सदर बाजार जा रहा था। जैसे ही वह गोराबाजार चौक स्थित पीके कम्युनिकेशन के पास पहुंचा, ट्रेस अचानक उसके ऊपर गिर गया। जिसके बाद उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं और सड़क पर काफी मात्रा में खून फैल गया ,जिसके बाद तुरंत ही उपचार हेतु जिला चिकित्सालय ले जाया गया