जबलपुर में 24 घंटे में 6 जगहों पर चाकूबाजी घटना, चाकू के ताबड़तोड़ हमले, कई घायल

 जबलपुर में 24 घंटे में 6 जगहों पर चाकूबाजी घटना, चाकू के ताबड़तोड़ हमले, कई घायल
SET News:

मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि जहां 24 घंटे में 6 जगहों पर चाकूबाज़ी की वारदातें सामने आई हैं। उसके बाद अलग-अलग इलाकों में हुई इन घटनाओं ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, जबलपुर शहर के कई इलाकों में विवाद और झगड़ों के बाद चाकूबाजी की घटनाएं लगातार होती रहीं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार,सिर्फ 24 घंटे में दिनों में कुल 6 जगहों पर चाकू चलने की पुष्टि हुई है, जबकि कई घायल युवक रिपोर्ट दर्ज कराने से भी डर रहे हैं।

थाना रांझी में श्रीमति राधा बाई कोल उम्र 35 वर्ष निवासी बड़ा पत्थर दुर्गा मंदिर रांझी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात लगभग 11 बजे अपने घर मे थी घर के बाहर रोड़ में खड़े होकर मोहल्ले का आयुष कोल शराब पी रहा था उसने आयुष केाल के घर के सामने शराब पीने के लिये मना किया तो आयुष कोल गाली गलौज करने लगा, गालिया देने से मना करने पर जान से मारने की नियत से चाकू से हमलाकर पेट मे चोट पहॅुचा दी तथा भाग गया। रिपोर्ट पर धारा 296, 109 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

थाना बरेला में शेख शानू उम्र 27 वर्ष निवासी बस स्टेण्ड बरेला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह खेती किसानी का काम करता है अपने साथी अशोक दुबे, हर्षित दुबे के साथ मोटर सायकल से ग्राम देवरी पटपरा मे अपने साथी सौरभ विश्वकर्मा से मिलने जा रहे थे रात लगभग 8-30 बजे नरसिंह मंदिर के आगे रिछाई पहॅुचे तभी बीच रोड़ में खड़े होकर एक लड़का लिफ्ट मांगने रोका तो हम लोगो ने कहा कि पहले से तीन लोग हैं फिर उन लोगों ने हमारी मोटर सायकल का अंगला ब्रेक दबाकर हमें गाड़ी साईड में लगाने के लिये बोला एवं अपना नाम बरेला निवासी अभिषेक बताया, हम लोगांे ने कहा कि हमें जाने दो तो उक्त लड़के का दूसरा साथी जो थोडी दूर पर मोबाइल पर बात कर रहा था जिसे बुलाया जो पास में आया फिर पहले वाले लड़के ने अचानक पीछे से चाकू निकाला और जान से मारने की नियत से चाकू से हमलाकर पहले उसके दोस्त अशोक दुबे को वायें पैर में चोट पहॅुचा दी उसने पकड़ा तो वह नीचे झुक गया जिससे चाकू उसके वायें पैर में चोट पहुॅचा दी फिर चाकू से हमलाकर उसके सीना में चोट पहॅुचा दी , हम लोग भागने लगे तो पीछे से उसके दोस्त को कमर को चोट पहुॅचा दी हम लोग डर के कारण यहां वहां भागे वह अपने खेत की ओर भागा तो नरसिंह बब्बा मंदिर के सामने है अशोक दुबे और हर्षित दुबे दोनों नरसिह बब्बा मंदिर के अंदर आ गये और लोगों से चिल्लाकर बोला ये लोग हमें चाकू मार रहे हैं तो मंदिर में उपस्थित लोग बाहर आये इतने में वहा पर खडा एक लड़का पवन रजक ने उन चाकू मारने वाले लड़कों केा से कहा भागो मंदिर से लोगों की भीड़ आ रही तो उक्त दोनों लड़के शारदा मंदिर तरफ भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 109, 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

थाना कोतवाली में घायल को उपचार हेतु मेडिकल कालेज में भर्ती कराये जाने की सूचना पर पहॅुची पुलिस को नमन दीक्षित उम्र 22 वर्ष निवासी न्यू राजीव नगर चेरीताल ने बताया कि अपने साथी सोमिल पटैल, साहिल बर्मन के साथ रात लगभग 8 बजे बल्देवबाग में चाय पीकर अपने घर लौट रहे थे जैसे ही न्यू राजीवनगर चेरीताल शोभा पटेल के घर के सामने रात 8-35 बजे पहुॅचे तभी प्रशांत पटैल, गप्पू पटेल, अशोक पटेल सामने तरफ से आपस आये और सोमिल पटेल को देखकर पुरानी रंजिश को लेकर तीनो गाली गलौज करने लगे, सोमिल ने गालियंा देने से मना किया तो तीनों मारपीट करने लगे प्रशंात पटैल एव गप्पू पटेल ने चाकू से जान से मारने की नियत से हमलाकर सोमिल पटेल को गर्दन, पेट में चोटें पहॅचा दी अशोक पटैल ने हाथ मुक्केा से मारपीट की वह बीच बचाव किया तो उस पर भी चाकू से जान से मारने की नियत से हमलाकर दाहिने कान के पास चोट पहॅुचा दी। रिपोर्ट पर धारा 296, 109, 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

थाना प्रभारी खितौला अर्चना सिंह जाट ने बताया कि घायल केा उपचार हेतु हेल्थ सिटी अस्पताल में भर्ती कराये जाने की सूचना पर पहुॅची पुलिस को ज्ञात हुआ कि घायल को सीटी स्केन सेंटर उखरी चौराहा ले जाया गया है जहॉ पहॅुची पुलिस को अतुल सोनकर उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम भाटादौन ने बताया कि वह अपने दोस्त विपिन पटैल को बरा टेक मोहल्ला घर छोड़ कर अपने घर भाटादौन टीकरी मोटर सायकल से जा रहा था मरहा गांव के रास्ते में उसके पिता राकेश सोनकर मिले गये जिन्हें मोटर सायकल में बैठाकर शाम लगभग 7-30 बजे भाटादोन मरहा तिराहा पर पहॅुचा बीच रास्ते में सफेद रंग की फोर व्हीलर गाड़ी खड़ी हेाने तथा रास्ते में ब्रेकर होने से वह अपनी मोटर सायकल धीमी करके निकाल रहा था तभी फोर व्हीलर गाड़ी के पीछे से बरा टेकर खितोला निवासी संजय यादव एवं संजय के दोस्त दौड़कर उसके पास आये और पुरानी रंजिश पर से संजय यादव उसे चाकू से मारने लगा तो वह एवं उसके पिता राकेश सोनकर मोटर सहित गिर गये संजय यादव ने उसे जान से मारने की नियत से हमलाकर उसे सिर, हाथ, सीना, पेट एवं शरीर मे चोटें आई हैं, उसके पिता बीच बचाव किये तो संजय अपने साथियों के साथ खितौला तरफ भाग गया। उसके पिता उसे शासकीय अस्पताल सिहोरा लेकर आये जहंा से उसे जबलपुर रेफर कर दिया है। रिपोर्ट पर धारा 109, 3(5) बीएनएस तथा 3(2)(व्ही) एससी एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

थाना संजीवनी नगर में झगड़े में घायल को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज लाये जाने की सूचना पर पहॅुची पुलिस को करन चक्रवर्ती उम्र 24 वर्ष निवासी कुम्हार मोहल्ला गढ़ा ने बताया कि वह मजदूरी करता है आज रात लगभग 1-40 बजे अपनी एक्सिस क्रमांक एमपी 20 एस जेड 2364 से अपने साथी धनराज चक्रवर्ती के साथ गुलौआ चौक मढ़ई मेला देखने जाते समय अनिल विश्वकर्मा के मकान सामने खड़ा था, उसी समय वहां गुलोआ चौक तरफ से सुजल रैकवार, सत्यम केवट, अभिषेक बर्मन आये और गाली गलोज धक्का मुक्की करते हुये बोले यहंा क्यों खड़ा है, उसने धक्का मुक्की करने से मना किया तो सुजल रैकवार ने जान से मारने की नियत से चाकू पेट में मारने का प्रयास किया उसने बचने का प्रयास किया तो चाकू उसे वायें पैर की जांघ में लगकर चोट आयी, सत्यम केवट तथा अभिषेक बर्मन ने हाथ मुक्कों से मारपीट की फिर वहां कुछ और लड़के आ गये जिसके बाद वह बेहोश हो गया था। रिपोर्ट पर धारा 296, 109, 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

थाना पनागर में देर रात यश कुमार वंशकार उम्र 19 वर्ष निवासी बड़ी खेरमाई पनागर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मजदूरी करता है रात लगभग 10 बे वह मोलाना वार्ड चंद्रनगर बिसैंधी चंडी मेला में घूमने गया था वहीं पर राज कुशवाहा निवासी छोटी खेरमाई पनागर का मिला जो उससे शराब पीने के लिये पैसों की मांग करने लगा, उसने पैसे देने से मना किया तो राज कुशवाहा उसके साथ गाली गलौज करते हुये चाकू से हमलाकर दाहिने कान, पीठ में चेाट पहॅुचा दी तथा उसके धक्का मारकर पीछ से पटक दिया एवं जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। रिपोर्ट पर धारा 296, 118(1), 119(1), 351(2) बीएनएस तथा 3(2)(व्हीए), 3(1)द, 3(1)ध एससी एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस की भूमिका पर सवाल,
लगातार दो दिनों तक शहर के अलग-अलग हिस्सों में हथियारों से हमले होने के बावजूद पुलिस की गश्त और निगरानी व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं होती हैं, लेकिन पुलिस केवल औपचारिक कार्रवाई तक सीमित रहती है।

अपराधियों की धरपकड़ जारी,
जबलपुर पुलिस का कहना है कि सभी थानों से रिपोर्ट एकत्र की जा रही है और संदिग्धों की तलाश जारी है। कई इलाकों में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। कुछ पुराने हिस्ट्रीशीटरों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है। शहर में बढ़ती चाकूबाजी की घटनाओं ने आम नागरिकों में डर का माहौल बना दिया है। 24 घंटे में हुई चाकू बाजी की घटनाओं से जगहों पर हुए हमलों ने यह साबित कर दिया है कि जबलपुर में बदमाशों में अब पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है।

jabalpur reporter

Related post