जबलपुर: गढ़ा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े चली चाकू, पुरानी रंजिश बना विवाद का कारण, बेखौफ बदमाश ने दिया वारदात को अंजाम, घायल युवक की हालत नाजुक
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के गढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी रंजिश के चलते दिनदहाड़े चाकू बाजी की घटना सामने आई है बेखौफ बदमाश ने चाकू से ताबड़तोड़ युवक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया घटना में घायल हुए युवक को इलाज के लिए जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की शिकायत पर प्राण घातक हमला करने का मामला दर्ज किया है वहीं पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश कर रही है

बेखौफ बदमाश ने चलाई दिनदहाड़े चाकू,
घटना में गंभीर रूप से घायल हुए लकी ठाकुर केवट मोहल्ला थाना मदन महल का निवासी है घायल लकी ने जानकारी देते हुए बताया है कि जब बह अपने घर से नारायण नगर गार्डन की ओर जा रहा था तभी वहां पर गौरव उर्फ गोरी ठाकुर मिला और उसे रोक कर पुरानी रंजिश के चलते गाली गलौज करने लगा जहां गालियां देने से मना करने पर गौरव उर्फ गौरी ने अपने पास रखा चाकू निकाला और लकी पर हमला कर दिया इस घटना में लकी को गंभीर चोटें आई है जिसे इलाज के लिए जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज डॉक्टर की निगरानी में किया जा रहा है,
घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस,
गढ़ा थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि घायल लकी ठाकुर चाकू बाजी की घटना में घायल हुआ था जिसे इलाज के लिए परिजनों के द्वारा मेडिकल अस्पताल लाया गया था सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल लकी के बताइए अनुसार आरोपी गौरव उर्फ गौरी ठाकुर पर प्राणघातक हमला करने का मामला दर्ज किया है जहां आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार बताया जा रहा है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है
