जबलपुर – छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई और भाभी को चाकू से गोद कर उतारा मौत के घाट, दिन दहाड़े डबल मर्डर से पूरे इलाके में मची सनसनी
मध्य प्रदेश में एक बार फिर पैतृक संपत्ति ने एक भाई को अपने भाई का ही कातिल बना डाला. जबलपुर में रिश्तों का कत्ल करने वाला इस दोहरा हत्याकांड को सुनकर सभी हैरान हैं. दिनदहाड़े छोटे भाई ने अपने भाई और भाभी पर चाकू से ऐसा जानलेवा हमला किया की मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया. छोटा भाई वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया है. घटना घमापुर थाना क्षेत्र की है जहां संजय चौधरी और उसके छोटे भाई बबलू चौधरी के बीच पिछले कई सालों से पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था विवाद के चलते दोनों भाइयों के बीच कई बार कहां सुनी हुई.

भाई दूज के दिन भी दोनों भाइयों के बीच विवाद हुआ था लेकिन बहनों के बीच बचाव के बाद दोनों भाइयों के बीच सुलह हो गई और घर के बीच दीवार खड़ी करने पर बात तय हुई लेकिन जब आज बड़ा भाई दीवार खड़ी करने की तैयारी कर रहा था तो एक बार फिर से दोनों भाइयों के बीच विवाद शुरू हो गया देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि छोटा भाई गुस्से में आया और चाकू से पहले भाभी पर वार कर दिया और उसके बाद बड़े भाई को घर से बाहर निकाल कर दनादन चाकू से हमला कर दिया.जिससे संजय चौधरी और बबीता चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई बबलू चौधरी पर इस कदर खून सवार था कि जो भी बीच में आ रहा था उस पर भी हमला करने की कोशिश कर रहा था जिसकी वजह से बड़े भाई के दो बच्चों में भाग कर अपनी जान बचाई..

इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें साफ तौर पर नजर आ रहा है कि बबलू चौधरी ने अपने बड़े भाई संजय चौधरी पर बीच सड़क पर चाकू से हमला कर रहा है. दिन दहाड़े हुई इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है घटना के बाद पूरे इलाके में एक तरफ जहां शोक की लहर है तो दूसरी तरफ आक्रोश भी है घमापुर थाना पुलिस घटनाक्रम की जांच पड़ताल में जुट गई है और आरोपी की तलाश कर रही है.
