जबलपुर: मेडिकल में फिर पकड़े गए खून के दलाल, UDS प्राइवेट ठेका कंपनी के बाउंसर और सिक्योरिटी गार्ड की लापरवाही आई सामने, मरीजों की दलाली का अड्डा बना मेडिकल अस्पताल

 जबलपुर: मेडिकल में फिर पकड़े गए खून के दलाल, UDS प्राइवेट ठेका कंपनी के बाउंसर और सिक्योरिटी गार्ड की लापरवाही आई सामने, मरीजों की दलाली का अड्डा बना मेडिकल अस्पताल
SET News:

मध्य प्रदेश की जबलपुर जिले के सबसे बड़े अस्पताल नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है UDS प्राइवेट ठेका कंपनी लाखों रुपए की सिक्योरिटी गार्ड होने के बाद भी मेडिकल अस्पताल दलालों का अड्डा बना हुआ है नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में खून की दलाली मरीजों की जांच की दलाली सिटी स्कैन में दलाली मरीज को प्राइवेट अस्पताल पहुंचाने की दलाली यहां तक की मरीज की मौत होने के बाद उनका मृत्यु सर्टिफिकेट बनवाने की भी दलाली मेडिकल अस्पताल में ली जाती है और जिम्मेदार अधिकारियों की आंखों में पट्टी बंधी नजर आ रही है,

खून की दलाली में कोन है कर्मचारी शामिल,
संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में खून के दलालों का नेटवर्क तेजी से फल फूल रहा है। पिछले लंबे समय से खून के ये दलाल लोगों को अपना शिकार बनाते हैं और खून के बदले उनसे हजारों रुपए की रकम ऐंठा करते हैं।

बाउंसर और सिक्योरिटी की लापरवाही, प्राइवेट संस्था ने दलालों को पकड़ा,
लोगों की सतर्कता से ऐसे ही खून के दो दलालों को दबोच लिया गया। थैलेसीमिया जन जागरण समिति से जुड़े सदस्यों ने जाल बिछाकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में सक्रिय खून के दो दलालों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए दोनों दलालों ने अपना नाम एंड्रयूज और जॉनसन बताया है।

खून के दलालों को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले,
थैलेसीमिया जन जागरण समिति और अन्य जागरूक लोगों ने दोनों दलालों को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया स्थानीय लोगों का आरोप है कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में कई सालों से दलालों का गिरोह सक्रिय है जो खून की दलाली तो करते ही है साथ ही मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में भेजने से लेकर एंबुलेंस दिलाने और जांच के नाम पर मरीज और उनके परिजनों से हजारों की रकम ऐंठ लिया करते हैं,

दलालों से होगी पूछताछ पुलिस करेगी बड़ा खुलासा,
फिलहाल पुलिस दोनों दलालों से पूछताछ कर रही है। खून के दलालों को पकड़वाने वालों जागरूक लोगों ने पूरे मामले की गहराई से जांच करने और उनके पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाने की मांग की है। दलालों को पकड़ने वाले राहुल तिवारी और नवीन जेठानी का आरोप है कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में दलाली करने वालों को अस्पताल के ही कुछ कर्मचारियों का संरक्षण प्राप्त है जिसके चलते वे बेखौफ होकर दलाली का गोरखधंधा चलाते हैं।

jabalpur reporter

Related post