जबलपुर: गणना पत्रक भरने में मतदाताओं की सहायता करने बड़ा पत्थर राँझी में कलेक्टर ने लगाई चौपाल.
मध्य प्रदेश की जबलपुर जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के तहत गणना पत्रक भरने में मतदाताओं की सहायता के लिये कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के निर्देश पर विधानसभा क्षेत्र जबलपुर केंट में अनूठी पहल की जा रही है। इस पहल के तहत देर शाम चौपाल लगाकर ऐसे मतदाताओं के गणना पत्रक भरे जा रहे हैं जो दिन भर काम करने के बाद शाम को अपने घर पहुँचते हैं। गणना पत्रक भरने के इस कार्य में बीएलओ मतदाताओं का सहयोग कर रहे हैं।
कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने मंगलवार की देर शाम बड़ा पत्थर राँझी पहुँचकर यहाँ सरस्वती स्कूल के समीप लगी ऐसी ही एक चौपाल का जायजा लिया। एसआईआर के प्रति जजं सामान्य को जागरूक करने और गणना पत्रक भरने में मतदाताओं की सहायता के लिये लगाई गई चौपाल में उन्होंने मतदाताओं से चर्चा भी की तथा यहाँ मौजूद सभी बीएलओ की कार्य के प्रति उनके समर्पण के लिये तारीफ की। विधानसभा क्षेत्र जबलपुर केंट की निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम राँझी मोनिका बाघमारे भी इस मौके पर मौजूद थीं।
