जबलपुर: मतदाताओं के सत्यापन का शत-प्रतिशत कार्य पूरा करने पर पाटन के बीएलओ इन्द्रराज सिंह का कलेक्टर ने किया सम्मान.

 जबलपुर: मतदाताओं के सत्यापन का शत-प्रतिशत कार्य पूरा करने पर पाटन के बीएलओ इन्द्रराज सिंह का कलेक्टर ने किया सम्मान.
SET News:
जबलपुर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के अंतर्गत मतदाताओं के सत्यापन और गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन का शत-प्रतिशत कार्य पूरा करने पर पाटन विधानसभा क्षेत्र के  मतदान केंद्र क्रमांक-52 (मेहगवां) के बीएलओ इन्द्रराज सिंह ठाकुर का कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने आज बुधवार को सम्मान किया।
इंद्रराज सिंह ठाकुर जबलपुर जिले के पहले बीएलओ हैं जिन्होंने अपने मतदान केंद्र के सभी 595 मतदाताओं के गणना पत्रक भरवाकर उनका डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा कर लिया है।
कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने आज कलेक्टर कार्यालय में इन्द्रराज सिंह को इस उल्लेखनीय कार्य के लिये प्रशस्ति पत्र प्रदान कर  सम्मानित किया। उन्हें पुरस्कार स्वरूप एक हजार रुपये की राशि भी प्रदान की गई।
कलेक्टर सिंह ने मतदाताओं के सत्यापन का शत-प्रतिशत कार्य पूरा करने में बीएलओ इन्द्रराज सिंह के सहयोगी पटवारी रजत कुमार कोरी का भी सम्मान किया। इस अवसर पर पाटन विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम मानवेन्द्र सिंह भी मौजूद थे।

jabalpur reporter

Related post