जबलपुर : चाकू से हमला कर युवती की हत्या करने वाला 10 हजार का फरार ईनामी आरोपी गिरफ्तार,

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के ओमती थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े चाकू से हमला कर युवती की हत्या करने वाले 10000 के इनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पुलिस की गिरफ्तार में आरोपी का क्षेत्र से पुलिस ने जुलूस निकाला आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद से ही फरार चल रहा था जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
घटना विवरण-
थाना ओमती उडिया मोहल्ले में कु मुस्कान यादव उर्फ मुंडी को पुरानी बुराई को लेकर जान से मारने की नियत से चाकू से हमलाकर गर्दन, कंधे, चेहरे में चोट पहुॅचाने से उपचार हेतु विक्टोरिया अस्पताल ले जाये जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस को ज्ञात हुआ कि घायल को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया मेडिकल कालेज पहुंची पुलिस को ज्ञात हुआ कि मेडिकल कॉलेज में डाक्टर ने चैक कर मुस्कान यादव उर्फ मुंडी को मृत घोषित कर दिया गया। मृतिका के पिता आनंद यादव उम्र 52 वर्ष निवासी राम मंदिर के पीछे उड़िया मोहल्ला ने बताया कि वह लोहे की सेंटिग लगाने का काम करता है उसके साथ घर में पत्नी किरण यादव, बेटी कु. मुस्कान यादव उर्फ मुंडी तथा गोद लिया हुआ लड़का अनंत यादव उर्फ कुकी रहते है बेटी मुस्कान उर्फ मुंडी खाना बनाने का काम करती थी घर के पास रहने वाला गोलू उर्फ कुलदीप यादव लगभग 3-4 माह पहले से उसकी बेटी मुस्कान से बात करने को कहकर मुस्कान को परेशान करता था इसी बात को लेकर गोलू उर्फ कुलदीप यादव उससे एवं उसके परिवार सें बुराई रखता था । सुबह लगभग 8-20 बजे वह अपने घर पर ही नहाने जा रहा था लड़की मुस्कान काम करने के लिये घर से निकल कर छोटे लड़के अनंत यादव को पास की दुकान में बिस्किट दिलाने ले गयी थी लगभग 10 मिनिट बाद लगभग 8-30 बजे छोटा बेटा अनंत दौड़ते हुये आया और बताया कि मोहल्ले का गोलू यादव बहन मुस्कान को रोड़ पर चाकू से मार रहा है, वह तुरंत रोड़ पर पहॅुचा देखा गोलू यादव उसकी बेटी मुस्कान को जान से मारने की नियत से चाकू से मार रहा था उसके देखते ही अपने हाथ में चाकू लिये वहां से भाग गया। उसकी बेटी मुस्कान के गर्दन, कंधे, चेहरे के पास चोटें आईं उसने एक्टिवा से बेटी मुस्कान को उपचार हेतु अपने भांजे प्रिंस यादव के साथ विक्टोरिया अस्पताल लेकर गये जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, मेडिकल कॉलेज में बेटी मुस्कान उर्फ मुंडी उम्र 25 वर्ष को मृत घोषित कर दिया।
घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आयुष गुप्ता, एफ.एस.एल. अधिकारी डॉक्टर नीता जैन पहुंचे।
पुलिस के अधिकारी और एफ.एस.एल. टीम की उपस्थति में पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये अपराध क्रमांक 598/25 धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा आराोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आयुष गुप्ता के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ओमती राजपाल सिंह बघेल के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी। गठित टीमों द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये तथा हर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी।
आरोपी के घटना कारित कर फरार होने पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श सम्पत उपाध्याय द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर 10 हजार रूपये का नगद ईनाम उद्घोषित किया गया ।
हत्या के फरार आरोपी गोलू उर्फ कुलदीप यादव के कहीं भागने की फिराक में मदन महल स्टेशन के पास होने की जानकारी लगने पर तत्काल टीम द्वारा दबिश देते हुये घेराबंदी कर आरोपी गोलू उर्फ कुलदीप यादव पिता टिल्लू उर्फ स्व उदयभान यादव उम्र 37 वर्ष निवासी उडिया मोहल्ला ओमती को पकडा गया, आरोपी से पूछताछ करते हुये घटना में प्रयुक्त चाईना चाकू, घटना के वक्त पहने हुए खून लगी जैकेट एवं टीशर्ट व मृतिका से छीना हुआ वीवो कंपनी का मोबाईल जप्त कर आरोपी को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार करते हुये माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
उल्लेखनीय भूमिका-
हत्या के प्रकरण में फरार ईनामी आरोपी को पकडने में थाना प्रभारी ओमती राजपाल सिंह बघेल, उप निरीक्षक श्रीराम सनोडिया, रजनीश मिश्रा, शैलेन्द्र सिंह, प्रशंसा तांडिया, सहायक उप निरीक्षक सुधीर पटेल, शिवकुमार दाहिया, प्रधान आरक्षक दीपक मिश्रा, जोगिन्दर सिंह, महेन्द्र शुक्ला, आरक्षक सुनील पटेल, संतोष तेकाम, हरिओम, मिथलेश, पंकज शोले, अंकेश भारद्वाज, नीरज राठौर, रामनरेश बघेल,पंकज कौरव, महिला आरक्षक राजू बघेल तथा सायबर सेल के उप निरीक्षक कपूर सिंह, एवं आरक्षक अजय सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
