स्टेट हाईवे ठप: शव रखकर चक्का जाम करने वालों पर एफआईआर,समझाइश के बाद भी डेढ़ घंटे तक रुका रहा यातायात, पुलिस ने 191(2) व 126(2) बीएनएस में दर्ज किया प्रकरण

 स्टेट हाईवे ठप: शव रखकर चक्का जाम करने वालों पर एफआईआर,समझाइश के बाद भी डेढ़ घंटे तक रुका रहा यातायात, पुलिस ने 191(2) व 126(2) बीएनएस में दर्ज किया प्रकरण
SET News:

जबलपुर। गोराबाजार तिराहे पर शनिवार को स्टेट हाईवे करीब डेढ़ घंटे तक पूरी तरह ठप हो गया, जब ग्रामीणों ने घायल जुगराज पटेल (निवासी टेमरभीटा) की मौत पर आक्रोश जताते हुए उसका शव सड़क के बीचों-बीच रखकर चक्का जाम कर दिया। पुलिस की लगातार समझाइश के बाद भी जाम नहीं खुला, जिस पर पुलिस ने 11 नामजद व 8–10 अज्ञात लोगों पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।

टीआई गोराबाजार संजीव कुमार त्रिपाठी के अनुसार, अपराध क्रमांक 281/25 में घायल जुगराज पटेल की 23 नवंबर को इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। इसके बाद मर्ग 37/2025 धारा 194 बीएनएसएस कायम कर प्रधान आरक्षक रुस्तम, महेन्द्र तथा आरक्षक संदीप को पंचनामा कार्रवाई के लिए भेजा गया।

पंचनामा उपरांत शव को पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा था, तभी गोराबाजार तिराहे पर बृजेश पटेल, सत्यम पटेल, बन्टू पटेल, जित्तू पटेल, अन्नू पटेल, महेश पटेल, जुगल पटेल, बड्डा यादव, मनोज पटेल, उमेश पटेल, भूरा पटेल सहित 8–10 अन्य लोगों ने हाईवे जाम कर दिया।

यातायात दोनों ओर पूरी तरह रुका, जिससे भारी वाहन, बसें और सवारियों को लंबे समय तक फंसे रहना पड़ा। पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लगातार समझाइश दी कि शव को सड़क से हटाकर यातायात बहाल किया जाए, परंतु प्रदर्शनकारी मुआवजे की घोषणा और एसडीएम को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़े रहे। करीब डेढ़ घंटे तक हाईवे जाम रहा।

पुलिस के अनुसार, समझाइश के बाद भी लगातार सार्वजनिक आवागमन बाधित करने तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने पर सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 191(2) एवं 126(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने कहा कि ऐसी कार्रवाई कानून व्यवस्था को चुनौती देती है और आम जनता को भारी परेशानी होती है, इसलिए दोषियों पर कठोर कदम उठाए जाएंगे।

jabalpur reporter

Related post