जबलपुर नाले के पानी से सब्जियों की सिंचाई के विरूद्ध कार्यवाही

 जबलपुर नाले के पानी से सब्जियों की सिंचाई के विरूद्ध कार्यवाही
SET News:

जबलपुर में नाले के पानी से सब्जियों की सिंचाई करने वाले के विरूद्ध प्रशासन एवं नगर निगम की सयुंक्त टीम की कार्यवाही लगातार जारी है। कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह एवं नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश अहिरवार के निर्देशानुसार आज पॉंचवे दिन भी वार्ड क्रमांक -72 स्थित कचनारी गांव में कार्रवाई की गयी। कार्रवाई में स्वास्थ्य निरीक्षक अनंत दुबे, अतिक्रमण दल प्रभारी अभिषेक समुद्रे आदि उपस्थित रहे।

ज्ञात हो कि नाले के पानी से सब्जियों की सिंचाई करने वालों के विरुद्ध कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह एवं नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने सभी विभागों को निर्देशित किया है कि इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाए।

नगर निगम आयुक्त अहिरवार ने बताया कि नाले के पानी से सब्जियों की सिंचाई के प्रकरणों में अब पंप जप्ती के साथ-साथ जनस्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले किसानों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी।

jabalpur reporter

Related post