जबलपुर में फड़बाज अप्पा सोनकर सहित 5 जुआड़ी गिरफ्तार,15700 रूपये जप्त

 जबलपुर में फड़बाज अप्पा सोनकर सहित 5 जुआड़ी गिरफ्तार,15700 रूपये जप्त
SET News:
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के बेलबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत चल रहे जुआ फंड में पुलिस ने छापा मार कार्यवाही करते हुए पांच जुआड़ियों को गिरफ्तार किया है छापामार कार्यवाही के दौरान पुलिस ने मौके से 52 ताश के पत्ते और नागड़ी 15700 जप्त करने की कार्यवाही की है गिरफ्तार किए गए जुआड़ियों पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है
नगर पुलिस अधीक्षक रांझी सतीष कुमार साहू ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि रविदास आश्रम के पास आस पास किसी घर में अप्पा सोनकर द्वारा जुआ संचालित किया जा रहा है । सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी बेलबाग एवं थाना प्रभारी गोहलपुर को हमराह स्टाफ के तस्दीक कराते हुये रेड कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया ।
थाना प्रभारी बेलबाग राजकुमार खटीक एवं थाना प्रभारी गोहलपुर श्री रितेश पाण्डेय  द्वारा हमराह स्टाफ के तस्दीक करते हुये भानतलैया में  रविदास आश्रम के सामने स्थित एक मकान पर दबिश दी गई जहाँ कुछ लोग तास के पत्तो पर हार जीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे थे जो पुलिस को देखकर भागने लगे कुछ लोग मौके से भाग गये घेराबंदी कर फड से 3 जुआडियों को पकडा गया  नाम पता पूछने पर अपने नाम क्रमशः (1) रितेश नायक उम्र 51 साल निवासी बडा फुहारा लार्डगंज जैन मंदिर के पास थाना कोतवाली (2) सोहेल अख्तर उम्र 49 साल निवासी गली नंबर 01 मक्का नगर रजा चौक थाना हनुमानताल (3) अनूप सोनकर उम्र 36 साल निवासी पानी टंकी के पास घमापुर थाना बेलबाग के रहने वाले बताये जुआडियों एवं फड से 52 तास के पत्ते एवं नगदी रकम कुल 15700/- रूपये जप्त करते हुये पूछताछ करने पर  बताये की हम 05-06 लोग भूरा सोनकर के मकान में जुआ मन्ना खेल रहे थे जिसकी नाल अप्पा सोनकर द्वारा ली जाती है।  मकान मालिक भूरा उर्फ राजा सोनकर पिता राजकुमार सोनकर उम्र 42 साल निवासी रविदास आश्रम के सामने भानतलैया एवं नाल लेने वाले अभिषेक उर्फ अप्पा सोनकर पिता राकेश सोनकर उम्र 29 साल निवासी नगर निगम आफिस के पास भानतलैया थाना बेलबाग को तलाश कर पकडा गया।  भागने वाले जुआडियांे के संबंध में पूछताछ करने पर  भागने वालो के नाम अभिषेक जैन निवासी गढा फाटक एवं  कोदू निवासी दमोह नाका का बताया गया,।    फरार आरोपी अभिषेक जैन, कोदू, की तलाश पतासाजी की गई जो नही मिले  । जुआडियों के विरूद्ध धारा 3,4 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी

jabalpur reporter

Related post