जबलपुर में तेज रफ्तार बस पलटी, 15 से ज्यादा यात्री घायल, मौके पर पहुंची पुलिस,

 जबलपुर में तेज रफ्तार बस पलटी, 15 से ज्यादा यात्री घायल, मौके पर पहुंची पुलिस,
SET News:

जबलपुर खमरिया थानांतर्गत खमरिया थाने के पास जबलपुर से डिंडोरी जा रही तेज रफ्तार सवारी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।बस के पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई।जहा सूचना पर पहुची पुलिस और राहगीरों तत्काल बस में फंसे यात्रियों को बस से बाहर निकाला और तत्काल एम्बुलेंस के जरिए उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।बताया जा रहा है की करीब 15 से अधिक यात्री घायल हुए है।जिसमे से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है।जिसमे महिला पुरुष दोनो सावरिया घायल हुए है।जहा मामले की जानकारी देते हुए सीएसपी रांझी ने बताया की जबलपुर से लक्की बस सवारियों को लेकर डिंडोरी के बजाग जा रही थी।वही खमरिया थाने के पास अचानक बस के सामने एक व्यक्ति और एक बच्चा आ गया जिसे बचाने के चक्कर मे बस अनियंत्रित होकर पलट गई ।बरहाल मामले की जांच की जा रहीं है।

jabalpur reporter

Related post