जबलपुर: अवैध शराब का कारोबार, आरोपी युवक गिरफ्तार, देशी शराब और मोटर सायकिल जप्त
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले की शहपुरा थाना पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले आरोपी शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी ग्राम केवलारी बेलखेडा अपना क्षेत्र का निवासी है जहां मुकेश की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार किया है आरोपी के कब्जे से पुलिस ने देसी शराब जप्त करते हुए आरोपी पर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है
पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब के कारोबार मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में एसडीओपी पाटन लोकेश डाबर के मार्ग दर्शन में थाना शहपुरा की टीम द्वारा 1 आरोपी को 311 पाव देशी शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया
थाना प्रभारी शहपुरा प्रवीण धुर्वे ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि 2 लडके एक मोटर सायकिल पर अधिक मात्रा मे शराब लेकर जबलपुर की ओर से बेलखेडा की ओर जा रहे है। सूचना पर तत्काल शहपुरा-बेलखेडा हाईवे मार्ग पर दबिश दी गयी नटवारा के आगे मुखबिर की सूचनानुसार एक मोटर सायकिल पर 2 लोग आते दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा दोनो ने अपने नाम अमन सिंह गौड उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम केवलारी बेलखेडा एवं संतोष ठाकुर उम्र 45 वर्ष निवासी मनकेडी पिण्डरई बेलखेडा बताये जो मोटर सायकिल में टंगे 3 थैलो में कुल 311 पाव देशी शराब रखे मिले जिसे परिवहन में प्रयुक्त बिना नम्बर की मोटर सायकिल सहित जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
उल्लेखनीय भूमिका- अवैध शराब के कारोबार में लिप्त युवक को पकडने में उप निरीक्षक रितु उपाध्याय, महेन्द्र जाटव, आरक्षक अमित, रंजीत, राहुल की सराहनीय भूमिका रही।
