जबलपुर: ट्रक चालक की पत्थर पटक कर हत्या, आरोपी कंडक्टर मौके से फरार, सूचना पर पहुंची पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के संजीवनी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शाही तलाव के पास एक ट्रक ड्राइवर की पत्थर पटक कर हत्या का मामला सामने आया है घटना को अंजाम देने वाला आरोपी कंडक्टर मौके से फरार हो गया इस घटना में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंचे गोरखपुर CSP थाना प्रभारी और पुलिस टीम पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही करते हुए आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है
घटना की जानकारी देते हुए गोरखपुर CSP MD नगोटिया मैं पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक खड़े ट्रक में एक व्यक्ति मृत हालत में पड़ा हुआ है सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाकर देखा तो मृतक माधव रजक दमोह जिले के पथरिया का निवासी ट्रक चालक था जो की कोलकाता से नगर निगम के पानी के पाइप लोड कर संजीवनी नगर लाया था वही उसके चालक के बीच किसी बात को लेकर वाद विवाद हो गया इसी बात पर आरोपी कंडक्टर ने पत्थर उठाकर सर पर हमला कर दिया जिसमें माधव रजक की घटना स्तर पर ही मौत हो गई,
मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही का सबको पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भिजवाते हुए आरोपी कंडक्टर की तलाश शुरू कर दिए पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा
