जबलपुर में ट्रक चालक की अंधी हत्या का खुलासा,2600 रुपए नही देने पर ट्रक चालक की हत्या,
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के संजीवनी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत 6 दिसंबर को दिनदहाड़े दमोह निवासी ट्रक मालिक माधव रजक की पत्थर सिर पर मारकर हत्या करने के मामले का संजीवनी नगर थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल हेल्पर हेमचंद पटेल को इटारसी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार, पथरिया निवासी माधव रजक का ट्रक CG 04 QZ 9427 वह खुद चलाते थे। करीब एक सप्ताह पहले ही उन्होंने गांव के ही हेमचंद पटेल को हेल्पर के रूप में रखा था। 5 दिसंबर को ट्रक लेकर कोलकाता से नगर निगम जबलपुर के लिए पाइप पहुंचाने के बाद दोनों ने साथ में शराब पी और खाना खाया।
इसी दौरान हेमचंद ने घर जाने के लिए 2600 रुपए मांगे। इस पर माधव ने डांटते हुए कहा कि जब जबलपुर से दमोह जाएंगे, तब दूंगा। जिस पर दोनों के बीच विवाद हो गया। बाद में माधव ट्रक में सो गया, जबकि हेमचंद बाहर घूमता रहा। देर रात गुस्से में आकर आरोपी ने सोते हुए माधव के सिर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी और मौके से कंबल ओढ़कर फरार हो गया।
6 दिसंबर की दोपहर शाही तालाब के पास खड़े ट्रक का दरवाजा खुला देख नगर निगम जल विभाग में पदस्थ अजय पटेल ने अंदर जाकर देखा, जहां चालक का शव खून से सना मिला। जांच में सामने आया कि हेल्पर हेमचंद घटना के बाद से लापता था।
पुलिस को आरोपी का मोबाइल इटारसी रेलवे स्टेशन पर एक्टिव मिला। तुरंत कार्रवाई करते हुए संजीवनी नगर थाना पुलिस ने जीआरपी की मदद से घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में हेमचंद ने हत्या की बात कबूल कर ली।
उल्लेखनीय भूमिका- अंधी हत्या का खुलासा कर आरोपी को पकडने में थाना प्रभारी निरीक्षक बी.डी. द्विवेदी के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक दीपचंद धनगर , दीपक कुमार उईके, आरक्षक अनुज सेंगर, शशांक परिहार, की सराहनीय भूमिका रही।
