जबलपुर: नागपुर से अवैध रूप से कारतूस बेचने आये 5 आरोपी गिरफ्तार,14 कारतूस, 5 मोबाइल के स्कार्पियो जप्त

 जबलपुर: नागपुर से अवैध रूप से कारतूस बेचने आये 5 आरोपी गिरफ्तार,14 कारतूस, 5 मोबाइल के स्कार्पियो जप्त
SET News:
जबलपुर पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अवैध हथियार एवं अवैध कारोबार में लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 4 सुश्री अंजना तिवारी एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री अंजुल अयंक मिश्रा के मार्ग दर्शन में थाना बरगी की टीम द्वारा स्कार्पियो से कारतूस बेचने आये 5 आरोपियों को 14 नग कारतूस के साथ रंगे हाथ पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
थाना प्रभारी बरगी प्रशिक्षु डीएसपी हेमंत कुमार ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि मंडला बाईपास रोड परमेश्वर ढाबा मानेगांव मंगेली में कुछ लोग एक काले रंग की बिना नम्बर की स्कार्पियो जिसके पीछे वाले कांच में महाकाल लिखा है अपने पास कारतूस रखे हैं परमेश्वर ढाबा में कारतूस बेचने हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं।
सूचना पर परमेश्वर ढाबा में दबिश दी गई जहां मुखबिर द्वारा बतायी हुई काले रंग की बिना नम्बर की स्कार्पियो कार जिसमें पीछे तरफ के कांच में महाकाल लिखा है खड़ी तथा ढाबा में 5 व्यक्ति एक साथ बैठे हुये दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम क्रमशः उजैर परवेज पिता अब्दुल खालिद उम्र 38 वर्ष निवासी फ्लेट नम्बर 304 बिल्डिंग नम्बर 8 राय आसियाना अपार्टमेंट थाना मनकापुर जिला नागपुर महाराष्ट्र, कासिफ खान पिता आसिफ खान उम्र 28 वर्ष निवासी फ्लेट नम्बर 45 प्रशांत कालोनी गुरेवाड़ा रोड़ गिट्टी खदान जिला नागपुर महाराष्ट्र, असमित खोटे पिता अनिल खोटे उम्र 26 वर्ष निवासी ठक्कर ग्राम पांच पावली थाना पांच पावली जिला नागपुर महाराष्ट्र, शुभम कोटांगले उम्र 25 वर्ष निवासी बेझनबाग जरीपटका थाना जरीपटका जिला नागपुर महाराष्ट्र, जयघोस टेम्बुरने पिता हीरालाल टेमबुरने उम्र 30 वर्ष निवासी धम्मादीप नगर विनाकी लेआउट थाना यशोदरा नागपुर महाराष्ट्र बताये, जिन्हौंने पूछताछ  पर नागपुर से आना एवं अपने साथी का इंतजार करना बताये, तलाशी लेने पर उजैर परवेज 6 कारतूस, कासिफ खान के कब्जे मंे 2 कारतूस, अश्मित खोटे के कब्जे में 2 कारतूस, शुभम कोटांगले के पास में 2 कारतूस एवं जयघोस के कब्जे में 2 कारतूस रखे मिले उक्त कारतूस के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त कारतूस नागपुर से बेचने के लिये जबलपुर आना एवं ग्राहक की तलाश करना बताये, आरोपी उजैर परवेज के कब्जे से 6 कारतूस एवं बीबो कम्पनी का मोबाइल, कासिफ खान के कब्जे से 2 कारतूस एवं नार्जो कम्पनी का मोबाइल,, शुभम कोटांगले से 2 कारतूस एवं रियलमी कम्पनी का मोबाइल, जयघोस के कब्जे से 2 कारतूस एवं एप्पल कम्पनी के मोबाइल तथा अश्मित खोटे से 2 कारतूस एवं एप्पल कम्पनी का मोबाइल तथा बिना नम्बर की स्कार्पियो जिसका रजिस्टेªन नम्बर प्लेट एमएच 35 पी 7202 लिखी हुयी स्कार्पियो के अंदर रखी मिली जिसे जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपियों को पकड़ने में प्रधान आरक्षक उदयप्रताप सिंह, होमनलाल नंदौरे, आरक्षक वीरेन्द्र धुर्वे, अजय शर्मा, बिपुल कुमार सिंह, आरक्षक चालक मुकेश पटले की सराहनीय भूमिका रही।

jabalpur reporter

Related post