जबलपुर में ट्रेनों मे चोरी करने वाले 04 बदमाश गिरफ्तार, जीआरपी पुलिस पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई 

 जबलपुर में ट्रेनों मे चोरी करने वाले 04 बदमाश गिरफ्तार, जीआरपी पुलिस पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई 
SET News:

जबलपुर जिले में रेल यात्रियों के साथ बढ़ती वारदातों को ध्यान में रखते हुए जीआरपी पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी रेल पुलिस कर्मियों को मुस्तैद रहने एवं विशेष अभियान के तहत चेकिंग करने का निर्देश दिया गया है थाना प्रभारी जीआरपी संजीवनी राजपूत ने बताया कि जिसके तहत रेलवे स्टेशन जबलपुर से आरोपी सोनू उर्फ नितिन उर्फ करिया , डब्बू उर्फ भोलाप्रसाद चिकवा , धनराज यादव उर्फ तीतूर एवं, नुरूद्दीन अंसारी पिता को गिरफ्तार कर कब्जे से थाना जीआरपी जबलपुर के अपराधों का मशरूका मिलान होने पर जप्त किया गया जिनके द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया आरोपी गणों को गिरफ्तार कर उनसे 1,40,500 रूपये का मशरूका एवं नगदी जप्त किया गया है। गौरतलब आरोपी गण थाना जीआरपी जबलपुर के पूर्व अपराधों मे भी संलिप्त रह चुके है ।

 

jabalpur reporter

Related post