जबलपुर में जमीनी विवाद बना हत्या का कारण, चाकू से हमला कर युवक को उतारा मौत के घाट, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
- Crime Reports Crime Reports India Jabalpur Latest News MP
- 05/01/2026
- 103
- 1 minute read
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के अधारताल थाना क्षेत्र अंतर्गत जमीनी विवाद के चलते एक युवक की चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया इस घटना में घायल युवक को इलाज के लिए विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया घटना को अंजाम देने वाला आरोपी मौके से फरार हो गया विवाद की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के बताएं अनुसार आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश में जुट गई है
थाना प्रभारी अधारताल प्रवीण कुमरे ने बताया कि पुराना कंचनपुर में एक व्यक्ति को मारपीट में घायल होने से विक्टोरिया अस्पताल ले जाये जाने की सूचना पर स्टाफ के पहुंचा जहॉ आरती चौधरी उम्र 24 वर्ष निवासी हरदौल चौक चौधरी मोहल्ला ने बताया कि वीरू चौधरी ने हमारे घर मे पीछे बना मकान 3 साल पहले खरीदा था, इसके बाद भी वीरू हमारी जमीन के कुछ हिस्से पर कब्जा करना चाहता था, इसी बात को लेकर दिनांक 4 तारीख को रात 11 बजे उसके बडे भाई अनिल चौधरी से वीरू चौधरी ने बहस करने लगा और हत्या करने की नीयत से चाकू लेकर मारने को हुुआ उसका भाई अनिल चौधरी जान बचा कर भागने लगा, वीरू चौधरी भी अनिल के पीछे चाकू लेकर मारने दौडा, भाई अनिल जैसे ही धर्मेन्द्र चौधरी के घर के पास पहुंचा तभी वीरू चौधरी ने अनिल चौधरी को पकड लिया और चाकू से कई बार वार कर अनिल को घायल कर आरोपी मौके से फरार हो गया, घटना में घायल हुए युवक अनिल को 108 एम्ब्यूलेंस से लेकर विक्टोरिया अस्पताल पहुंचे जहॉ उसे डाक्टर ने चैक कर अनिल चौधरी उम्र 36 वर्ष को मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये आरोपी वीरू चौधरी के विरूद्ध धारा 103 बीएनएस का का मामला दर्ज किया माही पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम में लगाई गई है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा
