जबलपुर में जनसुनवाई : कलेक्टर ने सुनी नागरिकों की समस्याएं. अधिकारियों को दिये त्वरित निराकरण के निर्देश.

 जबलपुर में जनसुनवाई : कलेक्टर ने सुनी नागरिकों की समस्याएं. अधिकारियों को दिये त्वरित निराकरण के निर्देश.
SET News:

जबलपुर कलेक्टर कार्यालय में आज मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर राघवेंद्र सिंह नागरिकों की समस्याएं सुनी और संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिये। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर नाथूराम गोंड एवं संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नदीमा शीरी नागरिकों से उनकी समस्याएं सुनी तथा उनके आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

साप्ताहिक जनसुनवाई में आज नागरिकों से कुल 82 आवेदन प्राप्त हुये। इनमें दोबारा आये 15 आवेदन भी शामिल थे। जनसुनवाई में आये ज्यादातर आवेदन अतिक्रमण, अवैध कब्जा और अवैध निर्माण को लेकर थे। कुछ शिकायतें अवैध कालोनियों के निर्माण को लेकर भी प्राप्त हुईं। इन शिकायतों में राँझी तहसील के अंतर्गत मानेगांव में एसडीएम द्वारा लगाई गई रोक के बावजूद कॉलोनी का निर्माण करने, दस्तावेजों में हेरफेर कर मोहनिया में कृष्णा विहार के नाम से कॉलोनी का निर्माण करने तथा बिलपुरा में सीलिंग की भूमि पर कब्जा कर वृंदावन परिसर के नाम से मकानों का निर्माण और अवैध बसाने की शिकायतें शामिल थीं।

इनके अतिरिक्त मातृत्व अवकाश के आवेदन को अस्वीकृत करने, नाले की भूमि पर लगाई गई धान का उपार्जन हेतु कराये गये पंजीयन को सत्यापन में निरस्त किये जाने, भू-अभिलेख की सत्यापित प्रति प्राप्त नहीं होने, सेवानिवृत्ति के छह बाद भी पेंशन चालू नहीं होने, ऋण की किश्त नहीं चुका पाने पर फाइनेंस कम्पनी द्वारा ऑटो जप्त कर लेने तथा फर्जी हस्ताक्षर और दस्तावेजों पर ऋण स्वीकृत करने तथा वेतन से ऋण की राशि समायोजित करने जैसी शिकायतों से संबंधित आवेदन भी जन सुनवाई में प्राप्त हुये।

jabalpur reporter

Related post