जबलपुर में शराब खरीद कर लाने दिये रूपयो के विवाद, पत्थर से हमला कर युवक की हत्या करने वाले तीनों आरोपी चंद घंटों मे गिरफ्तार,

 जबलपुर में शराब खरीद कर लाने दिये रूपयो के विवाद, पत्थर से हमला कर युवक की हत्या करने वाले तीनों आरोपी चंद घंटों मे गिरफ्तार,
SET News:
जबलपुर के थाना गोहलपुर में क्षेत्रीय बस स्टेण्ड के पीछे रैन बसेरा के सामने सीमेण्ट रोड़ में एक व्यक्ति की मृत्यु होने की सूचना पर प्रभारी गोहलपुर श्री रीतेश कुमार पाण्डे हमराह स्टाफ के पहुॅचे वहां उपस्थित श्रीमति कलावती बाई अहिरवार उम्र 55 वर्ष निवासी खिन्नी मोहल्ला कोतवाली ने बताया कि उसके पति का स्वर्गवास लगभग 20 वर्ष पहले हो चुका है उसका पुत्र आकाश उर्फ अक्कू अहिरवार उम्र 26 वर्ष आटो चलाने का काम करता था आज सुबह लगभग 5-30 बजे सोकर उठी थोड़ी देर बाद आकाश सोकर उठा और उससे चाय पीने के लिये 10 रूपये लेकर गया था थोड़ी देर बाद चाय पीकर वापस आकर, रोड़ पर जाने की कहकर घर से निकला था, कुछ समय बाद वह भी सब्जी लेने कृषि उपज मंडी जाने के लिये मेन रोड़ पहॅुची जहां पर 7-8 लड़के खड़े थे जिनमें बसंत और जगदीश को जानती है जिन्होंने उसे बताया कि 2-3 लड़के अक्कू उर्फ आकाश को पकड़ कर मेट्रो अस्पताल की तरफ ले गये हैं, वह भागते हुये वहां जाकर देखी उसका बेटा आकाश रोड़ किनारे बस के पीछे रोड़ में औंधे पड़ा था जिसके सिर, मुंह से खून निकल रहा था अक्कू अंधरा, हिमांशु सोनी और भोले उर्फ देव, बेटे आकाश के अगल बगल में खड़े थे हिमांशु सोनी हाथ में पत्थर लिये था जो आकाश के सिर में पत्थर पटक दिया एवं देव उर्फ भोला और अंकू अंधरा आकाश को लात मार रहे थे गाली गलोज करते हुये बोले मारो इसे, वह बेटे आकाश को बचाने एवं मद्द के लिये चिल्लाई तो तीनों शांतिनगर तरफ भाग गये। उसने बेटे को देखा जिसकी मृृत्यु हो गई।
घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर मधुर पटेरिया एवं एफएसएल अधिकारी अजय सिंह  घटना स्थल पर पहॅुचे जिनकी उपस्थिति में पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये आरोपी अक्कू अंधरा, हिमांशु सोनी, भोले उर्फ देव केे तीनों निवासी समता कालोनी के विरूद्ध धारा 103(1), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आयुष गुप्ता एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर मधुर पटेरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोहलपुर श्री रीतेश कुमार पाण्डे के नेतृत्व में टीम गठित कर लगाई गयी।
गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये आरोपी देवेंद्र झरिया उर्फ देव उर्फ भोले पिता जगदीश झरिया उम्र 27 वर्ष निवासी मकान नंबर 59 वार्ड 6 ग्राम बंचमपूरा जिला जबलपुर कटंगी  एवं हिमांशु सोनी पिता स्वर्गीय पिंटू उर्फ रमेश सोनी उम्र 23 वर्ष  निवासी मकान नंबर 90 समता कॉलोनी रियान स्कूल के पास शांति नगर थाना गोहलपुर तथा आकाश उर्फ अक्कू  अहिरवार/सोनी पिता  पप्पू उम्र 27 वर्ष निवासी समता कॉलोनी गणेश किराना के बाजू से थाना गोहलपुर को अभिरक्षा के लेते हुये पूछताछ की गयी जिस पर ज्ञात हुआ कि मृतक एवं तीनों आरोपी आपस मे दोस्त थे तीनो ने सुबह शराब लाने के लिये मृतक आकाश को 500 रूपये दिये थे जो शराब लेने गया था लेकिन शराब लेकर वापस नहीं आया था। जिसे तलाश करते रहो कुछ देर बाद आकाश मिला जिससे शराब मांगने पर नही दिया और न ही रूपये वापस किया इसी बात पर से आकश के साथ मारपीट कर हत्या कर दी। तीनों आरोपियों को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार किया जा रहा है, तीनो आरोपियों को दिनॉक 8-1-26 को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
उल्लेखनीय भूमिका-
आरोपियेां को सरगर्मी से तलाश करते हुये चंद घंटो मे पकडने में थाना प्रभारी गोहलपुर रीतेश पाण्डे, चौकी प्रभारी आनंद नगर उप निरीक्षक किशोर बागड़ी, सहायक उप निरीक्षक राधेश्याम राय, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र तिवारी, अरूण दुबे, प्रमोद राय, आरक्षक आलोक, गोपाल, अभिरंजन, दिनेश दुबे, समरेन्द्र, हरेन्द्र, अवनीश एवं लालजी की सराहनीय भूमिका रही।

jabalpur reporter

Related post