बाइक से बना एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स:बिना चार्ज किए 4011 KM चली क्वांटा इलेक्ट्रिक बाइक, कन्याकुमारी से लद्दाख का तक का तय किया सफर

 बाइक से बना एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स:बिना चार्ज किए 4011 KM चली क्वांटा इलेक्ट्रिक बाइक, कन्याकुमारी से लद्दाख का तक का तय किया सफर
SET News:

क्वांटा (Quanta) कंपनी की इलेक्ट्रिक बाइक ने सिंगल चार्ज पर 4011 किलोमीटर का सफर तय किया है। हैदराबाद की इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप ग्रेवटन मोटर्स ने यह दावा किया है। कंपनी के मुताबिक क्वांटा ने कन्याकुमारी से खारदुंग ला (लद्दाख) तक की दूरी केवल 164 घंटे, 30 मिनट (लगभग 6.5 दिन) में तय की है। इसके साथ ही बाइक का नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है।

बाइक के इस सफर को कन्याकुमारी से 13 सितंबर, 2021 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। यह इलेक्ट्रिक बाइक 20 सितंबर, 2021 को 164 घंटे और 30 मिनट, यानी 6.5 दिन के भीतर 4011.9 किमी की दूरी तय करते हुए लद्दाख के खारदुंग ला (खारदुंग पास) पहुंच गई। कंपनी के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक बाइक ने बिना चार्ज किए यह रिकॉर्ड बनाया है। इसमें बैटरी स्वैप करने की टेक्नोलॉजी दी गई है। जिसकी वजह से बाइक को चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ी।

स्वैप बैटरी टेक्नोलॉजी से हुआ कंट्रोल
बिना चार्ज के चली 4,000 Km सफर के दौरान रास्ते में बैटरी डिस्चार्ज होने पर इसकी खाली बैटरी को चार्ज बैटरी से बदल दिया गया। क्वांटा EV को पिछले साल जून में इंडियन मार्केट में 99,000 रुपए (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया था। कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की असेंबलिंग और डिजाइन पूरी तरह से भारत में ही हुई है, जो इसे मेड-इन-इंडिया प्रोडक्ट बनाता है। इसे तीन कलर ऑप्शन रेड, व्हाइट और ब्लैक में खरीद सकते हैं।

रफ एंड टफ इलेक्ट्रिक बाइक
कंपनी के अनुसार क्वांटा ग्राहकों को एक टेंशन मुक्त हाई रेंज इलेक्ट्रिक बाइक का ऑप्शन देती है। इस बाइक में रिब केज फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है जिससे राइडर को बाइक पर बेहतर कंट्रोल मिलता है। यह बाइक पक्की सड़कों के साथ कच्ची सड़कों पर भी आसानी से चलाई जा सकती है।

दुर्घटना की समय बाइक के अंदर लगी बैटरी को नुकसान न हो इसलिए इसके चेसिस को काफी मजबूत बनाया गया है। बाइक का डिजाइन बॉक्सी है। यह TVS एक्सेल 100 मोपेड के जैसी दिखती है। बाइक में सर्कुल LED हेडलाइट, LED टेल लाइट और LED टर्न इंडिकेटर लगाया गया है। वहीं बीच में बैटरी पैक लगाया गया है जिसे स्वैप कर निकाला जा सकता है।

बैटरी 90 मिनट में फुल चार्ज होगी
बाइक में बेहतर ब्रेकिंग के लिए अगले और पिछले पहिए में डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं। इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। कंपनी बाइक के साथ 5 साल की स्टैंडर्ड वारंटी दे रही है। 150 किलोमीटर है रेंज ग्रेवटन क्वांटा इलेक्ट्रिक बाइक में फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन मिलता है जिससे इसकी बैटरी 90 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। वहीं नार्मल मोड में फुल चार्ज करने में 3 घंटे का समय लगता है।

बाइक की टॉप स्पीड 70 Km/h
कंपनी ने बाइक के साथ स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर भी दिया है जिससे बाइक को ब्लूटूथ के जरिये स्मार्ट एप्लीकेशन से कनेक्ट किया जा सकता है। बाइक में 3 kWh की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। फुल चार्ज पर यह बाइक 150 किलोमीटर की रेंज देती है। बाइक में एक और बैटरी जोड़ कर रेंज को 320 किलोमीटर तक बढ़ाया जा सकता है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 170 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक केवल 4.2 सेकंड में 0-45 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है।

इसके पहले ओकिनावा ने 1,350 कि‍मी का सफर तय किया
इसके पहले इलेक्‍ट्रि‍क टू-व्‍हीलर कंपनी ओकिनावा के ई-स्‍कूटर प्रेज ने लद्दाख तक के सफर को पूरा कर लि‍या है। इसके साथ ही, ओकिनावा पहली इलेक्‍ट्रि‍क टू-व्‍हीलर कंपनी बन गई है जिसका ई-स्‍कूटर खारदोंग-ला-पास तक गया है, जोकि सबसे ऊंचे मोटरेबल रोड में से एक है। इसकी ऊंचाई 18,380 फीट है। इस स्‍कूटर ने 10 दि‍न के भीतर 1,350 कि‍मी का रास्‍ता तय कि‍या है। ये ई-स्‍कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 170 कि‍मी से 200 कि‍मी तक की रेंज का ऑफर देता है।

Related post