शिवसेना नेता संजय राउत का भाजपा पर बड़ा आरोप, कहा- 10 मार्च तक महाराष्ट्र सरकार गिराने की हो रही है साजिश, मुझसे भी साधा गया संपर्क

 शिवसेना नेता संजय राउत का भाजपा पर बड़ा आरोप, कहा- 10 मार्च तक महाराष्ट्र सरकार गिराने की हो रही है साजिश, मुझसे भी साधा गया संपर्क
SET News:

मुंबई: शिवसेना के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय राउत ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला है। मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राउत ने भाजपा को जमकर आड़े हाथ लेते हुए कहा, ‘पिछले कई दिनों से शिवसेना और ठाकरे परिवार के कई और नेताओं पर केंद्रीय जांच एजेंसी लगाई है। इसी तरह के हालात बंगाल में थे इन्हें सरकार गिरानी है। केंद्रीय जांच एजेंसियां की मदद से दबाब बनाने की कोशिश है कि आप सरेंडर हो जाओ। सरकार गिराने की तारीख दी जा रही है। कहा जा रहा है 10 मार्च को ये सरकार गिरेगी। मैंने वेंकैया नायडू को पत्र भी लिखा है। पिछले 20 दिन में BJP के कई नेता मुझसे मिले और ये बताने का प्रयत्न किया कि आप इस सरकार से निकल जाओ। या तो राष्ट्रपति शासन लगाएंगे या फिर कुछ विधायक अपने पास कर लेंगे। मैंने कहा ये कैसे संभव है। बहुमत है। मैं उन लोगों का नाम अभी नहीं लूंगा, भविष्य में लूंगा।’

संजय राउत के शब्दों में, ‘मैंने कहा महाराष्ट्र में सरकार गिरेगी तो लोग शांत नही रहेंगे। उन्होंने कहा हम केंद्र से फोर्स बुलाएंगे।  कह रहे हैं संजय राउत PC करेगा तो जेल भेजेंगे। बालासाहेब ठाकरे ने हमें झुकना नहीं सिखाया। मेरे नाते रिश्तेदारों पर ED की जांच लगाते हैं। मराठी मानुस को ये कोई धंधा नही करना देना चाहते।  मेरे बच्चों को फोन कर कहा जा रहा है कि तुम्हारे घर ED आएगी और तुम्हारे पिता को गिरफ्तार करेगी। पिछले काफी समय से उद्धव ठाकरे और शिवसेना पर हमला हो रहा है। हमारी योजना आज ED दफ्तर पर PC करने की थी। शुरुआत आज इधर से की है अंत वहां से करेंगे। समझ लो महाराष्ट्र हमारे बाप का है।’

बकौल संजय राउत, ‘ठाकरे परिवार के बारे में रोज कुछ ना कुछ कहा जा रहा है वो दलाल (किरीट सोमैया) कहता है कि उन्होंने अलीबाग में 19 बंगले बनाए हैं और पिकनिक मनाने जाते हैं।  लोगों के दिमाग में भ्रम पैदा करो यही इनका काम है। यही दलाल कुछ समय पहले मराठी भाषा को लेकर कोर्ट गया था। मराठी लोगों के खिलाफ बोलने वालों का भाजपा मुंह बंद करे नही तो हम करेंगे।

संजय राउत ने आगे कहा, ‘आज ED के अधिकारी आय और मेरे बैंक के 20 साल के स्टेटमेंट लेकर गए। मेरा घर अलीबाग में है जाहिर सी बात है मेरी जमीन वहीं है। 50 कुंठा जमीन। इसकी जांच ED करेगी। कहते हैं यहां नही तिहाड़ जेल में डालेंगे। कहते हैं हम देखेंगे 2024 में क्या होगा। मेरी बेटी की शादी के बाद फूल वाले से लेकर मेंहदी वाले तक के पास ED के अधिकारी पहुंचे। जहां से मैंने कपड़े सिलाई उस टेलर के पास भी गए। अब जूता वाले के पास बस जाना बचा है। भाजपा के पूर्व मंत्री ने अपने घर की शादी में 9 करोड़ का कारपेट जंगल में बिछाया। हमने कहा घर की शादी है हम घर में नहीं जाते।  ED क्या कर रही है ये सबको पता लगना चाहिए। पिछली सरकार में  IT में 25 हजार करोड़ का महा घोटाला हुआ है। कौन है अमोल काले? ये पैसा कहां गया कैसा गया ये 2 दिन में EOW को फिर बाद में ED को दूंगा।  एक दूधवाला जिसकी 5 साल में प्रॉपर्टी 7 हजार करोड़ की हो गई। 7 हजार करोड़ में से साढ़े तीन हजार करोड़ महाराष्ट्र से गये हैं। ये मनी लॉन्ड्रिंग है।’

शिवसेना ने नाराजगी भरे लहजे में कहा, ‘आपने गलत आदमी से पंगा लिया है। आपने शिवसेना और महाराष्ट्र से पंगा लिया है। बालासाहेब ठाकरे के नेतृत्व में इसी शिवसेना भवन से हमने कई लड़ाई लड़ी है। कई नेता और पूरी शिवसेना यहां मौजूद है। शरद पवार और उद्धव ठाकरे सबका मुझे कॉल आया कि आप आगे बढ़ो। इस लड़ाई की शुरुआत तुम करो। महाराष्ट्र के लोगों के विरुद्ध जो साजिश चालू है उसके खिलाफ किसी को तो लड़ाई लड़ना था। मराठी मानुस ईमानदार है और हम आपसे डरने वाले नही है।’

उन्होंने किरीट सोमैया को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा, ‘अब मैं वापस आता हूँ किरीट सोमैया पर। उन्होंने पीएमसी बैंक घोटाला निकाला। पत्रा चॉल निकाला और कहा कि हम उससे जुड़े हुए हैं। ना ही पीएमसी बैंक में मेरा कोई खाता है और ना ही मैं कोई चॉल में गया हूं। लेकिन बार बार कहा जाता है कि pmc बैंक घोटाला के पैसे का इस्तेमाल मैं कर रहा हूं। अब मैं आपको बताता हूँ। राकेश वाधवान का नाम सामने आया है। उनके खाते से 20 करोड़ बीजेपी के खाते में गए हैं। अब जो राकेश वाधवान को मुझसे जोड़ते हैं तो ईडी वालों को सुनना चाहिए यह। पीएम और गृह मंत्री भी आज मेरी बात सुन रहे हैं। किरीट सोमैया कहता है कि राकेश वाधवान ने लोगों का पैसा डुबाया। अब मैं पूछता हूं कि nikon infrastructure company किसकी है? यह कंपनी किरीट सोमैया के बेटे नील सोमैया की है और वो वाधवानी का पार्टनर है पीएमसी बैंक के पैसों का इस्तेमाल इस प्रोजेक्ट में किया गया है।’

संजय राउत आगे बोले, ‘पीएमसी बैंक घोटाले में ब्लैकमेल कर करोड़ों रुपये की ज़मीन और करोड़ों रुपयों की ज़मीन सोमैया ने अपने फ्रंट मैन लडानी के नाम पर ली है।400 करोड़ की ज़मीन साढ़े चार करोड़ में ली गई। इस जमीन में जो प्रोजेक्ट बन रहा है उसका डायरेक्टर नील किरीट सोमैया है। ना ही एनवायरनमेंट क्लीयरेंस है ना ही कुछ और। मेरी पर्यावरण मंत्री से निवेदन है कि इस मामले में कार्रवाई कर नील सोमैया और किरीट सोमैया को जेल में डाला जाए। पीएमसी बैंक घोटाले से पहले ही किरीट सोमैया के करीबीयों ने बैंक से अपना पैसा निकाला। जो आदमी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की बात करता है, वही महाराष्ट्र और मुंबई को लूट रहा है। किरीट सोमैया के सभी कागजात में मैंने 3 बार ED को दिए हैं। कुछ नहीं हुआ। मैं ED से पूछता हूँ जितेंद्र नावलानी कौन है ?? 4 महीने से मुंबई के 70 बडे बिल्डरों से ED के नाम पर वसूली हो रही है।’

Related post