पंचकल्याणक महोत्सव का समापन आज:दो एरावत हाथी और 24 रथों के साथ की जाएगी परिक्रमा

दमोह के कुंडलपुर में चल रहे पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव का बुधवार को समापन हो जाएगा। इस मौके पर सुबह से धार्मिक अनुष्ठान के साथ दोपहर करीब में पांडुशिला पर श्री जी को विराजमान किया जाएगा और उसके बाद वाद्य यंत्रों पर नृत्य करते हुए लोग चलेंगे।
भगवान के नख, केश, पिच्छी, कमंडल, काजल की डिबिया, आभूषण और बाजूबंद को प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त करेंगे। इस दौरान आचार्य श्री का पूजन, पाद प्रक्षालन, शास्त्र भेंट किए जाएंगे। विश्व शांति की कामना के लिए विश्व शांति महायज्ञ होगा।
निकाली जाएगी प्रभात फेरी
गजरथ महोत्सव के समापन के मौके पर दोपहर में विश्व शांति की कामना के साथ गजरथ महोत्सव के साथ फेरी लगाई जाएगी। परिक्रमा प्रभारी राजेश डबुल्या ने बताया कि दो एरावत हाथी आ चुके हैं और देश भर से आए करीब 24 परिक्रमा में शामिल होंगे। इसके बाद महोत्सव का समापन होगा। कल से बड़े बाबा का महामस्तकाभिषेक शुरू हो जाएगा।