JDA का प्लॉट खुद का बताकर 14 लाख हड़पे:जबलपुर में ठगी करने वाले आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज, नौ साल पहले किया था सौदा

जेडीए के प्लॉट को खुद का बताकर एक जालसाज ने नौ साल पहले सौदा किया। उसने अलग-अलग समय में 14 लाख रुपए हड़प लिए। असलियत खुली तो पैसे लौटाने से मना कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर ओमती पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
ओमती टीआई एसपीएस बघेल के मुताबिक भूमिका अपार्टमेंट कटंगा क्रासिंग निवासी मनोज पांडे ने मामले में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उसकी मुलाकात 2012 में बिल्डर बीटी रोड गढ़ा निवासी नरेंद्र अवस्थी से हुई थी। उसने हाथीताल में 800 वर्गफीट का प्लाट दिखाया था। उसने प्लॉट का स्वयं मालिक होना बताया था। दो मार्च 2013 को उसने तीन लाख रुपए लेकर एग्रीमेंट किया था।
रजिस्ट्री कराने से पहले भी 11 लाख रुपए लिए
16 अप्रैल 2013 को रजिस्ट्री कराने के पहले नरेन्द्र अवस्थी को 11 लाख रुपए दिए गए। रजिस्ट्री में बताये हुए खसरे के आधार पर उसने दिखाई गई भूमि के पर जब भवन निर्माण कार्य के लिये बिल्डर से कहा, तो उसने प्लिंथ लेवल तक कार्य कराया। इसके बाद काम रोक दिया। कार्य रुकने पर उसने इसके बारे में पता किया तो मालुम चला कि उक्त प्लॉट जेडीए का है और उसी ने काम रुकवाया है। नरेंद्र अवस्थी ने जेडीए के प्लाट की रजिस्ट्री उसे फर्जी दस्तावेजों के आधार पर की है।
जेडीए से समझौता कर प्लॉट दिलाने का देता रहा आश्वासन
नरेन्द्र अवस्थी से संपर्क करने पर उसने सब मैनेज करने का आश्वासन दिया। भरोसा दिलाया कि जेडीए से समझौता नहीं हुआ तो ब्याज सहित रकम लौटा देगा। पर आज तक उसने न तो प्लॉट दिया और न ही पैसा लौटाया। संपर्क करने पर लगातार आश्वासन ही देता रहता है। ओमती पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।