चुनाव के नतीजों पर नेताओं के बोल:केजरीवाल बोले- पंजाब में इंकलाबी जीत, सिद्धू ने हार स्वीकारी; सावंत पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा

UP, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर विधानसभा चुनाव के शुरुआती रिजल्ट आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लोगों को बधाई दी है। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर हार स्वीकार ली है। इधर, यूपी में काउंटिंग के बीच अखिलेश यादव ने गठबंधन कैंडिडेट्स से अपील कर कहा है कि गिनती होने तक सेंटर पर बने रहें।
टिकैत बोले- सरकार किसी की बने, हमारा आंदोलन मजबूत
किसान नेता राकेश टिकैत ने शुरुआती नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार किसी की भी बनें, हमारा आंदोलन मजबूत है। उन्होंने कहा कि नए मुख्यमंत्री को अपना वादा पूरा करना होगा। सरकार को अब MSP पर कमेटी बनानी होगी।
सरकार बनाने का दावा करेंगे पेश- प्रमोद सावंत
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि रिजल्ट आने के बाद भाजपा आज ही सरकार बनाने का दावा पेश करेगी। उन्होंने कहा कि जीते हुए MGP और निर्दलीय कैंडिडेट के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे।
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सिद्धू ने हार स्वीकार की
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर लिखा कि जनता की आवाज भगवान की आवाज होती है। इस जनादेश को हम स्वीकार करते हैं। आम आदमी पार्टी को जीत के लिए बधाई। सिद्धू अमृतसर ईस्ट सीट से पीछे चल रहे हैं।
पंजाब में यह इंकलाब है- अरविंद केजरीवाल
पंजाब में शुरुआती बढ़त के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है। केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, ‘इस इंकलाब के लिए पंजाब के लोगों को बहुत-बहुत बधाई।’ उन्होंने आगे कहा कि गोवा में AAP ने दो सीटें जीती हैं। यह गोवा में ईमानदार राजनीति की शुरुआत है।
मनीष सिसोदिया बोले- ये दिल्ली मॉडल की जीत है
पंजाब में शुरुआती बढ़त के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि पंजाब के लोगों ने केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेंस को एक मौका दिया है। आज पूरे देश में ये स्पष्ट हो गया है कि लोग सोचते हैं कि अगर केजरीवाल होंगे तो ईमानदारी से व्यापार, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा मिल सकती है।
पंजाब कांग्रेस में बवाल, सांसद ने प्रभारी पर लगाया टिकट बेचने का आरोप
पंजाब में कांग्रेस के पिछड़ते ही पार्टी के भीतर सिर-फुट्टौवल शुरू हो गई है। खडूर साहिब से सांसद जसबीर सिंह गिल ने ट्वीट कर कहा कि सिद्धू और चन्नी ने कांग्रेस को डूबो दी है। गिल ने प्रभारी हरीश चौधरी और अजय माकन पर टिकट बंटवारे में पैसे लेने का आरोप लगाया है
राघव चड्डा बोले- कांग्रेस का रिप्लेसमेंट बनेगी आप
पंजाब में आप की बढ़त के बीच पार्टी के सह प्रभारी राघव चड्डा ने कहा कि लोगों की जेब से पैसे निकालकर ये नेता अपने महलों को सजा रहे हैं। आज इनके महलों में लगी एक-एक ईंट आम आदमी के खून पसीने की ईंट है। इस पूरी व्यवस्था को अब बदलना है। आज भारत के इतिहास में बहुत बड़ा दिन है। आने वाले दिनों में पूरे देश में AAP कांग्रेस का रिप्लेसमेंट बनेगी।
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा, ‘सपा गठबंधन के तथाकथित दिग्गज नेताओं को भी जनता ठुकरा रही है। भाजपा को बदनाम करने के लिए सपा के अखिलेश यादव ने झूठ बोलने की आटोमैटिक बनने का काम किया था। नई हवा है, जनता जीत रही है, गुंडागर्दी हार रही है।’
काउंटिंग के बीच सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, ‘इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का, वक्त आ गया है अब फैसलों का। मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद। लोकतंत्र के सिपाही जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें।’
मुख्य चुनाव आयुक्त बोलें- EVM पर नहीं उठाया जा सकता सवाल
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने काउंटिंग से पहले EVM को लेकर उठाए जा रहे सवालों का जवाब दिया है। चंद्रा ने कहा कि EVM की सत्यता और पारदर्शिता पर सवाल उठाने का कोई प्रश्न नहीं उठता। EVM 2004 के चुनाव से इस्तेमाल हो रही हैं और 2019 से हमने प्रत्येक मतदान केंद्र पर VVPAT की भी व्यवस्था की है। कोई भी मशीन स्ट्रॉन्ग रूम से बाहर नहीं आ सकती है।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने आगे कहा कि सभी 5 राज्यों में कोरोना नियमों और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए लगभग 2270 FIR दर्ज की गई है। काउंटिंग के दौरान अगर कहीं पर भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होगा तो चुनाव आयोग तुरंत कार्रवाई करेगा।
रावत का दावा- उत्तराखंड में 48 सीटों पर हम जीत रहे हैं
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य में सरकार बनने की उम्मीद जताई है। काउंटिंग से पहले रावत ने कहा कि एक बार मैंने 48 सीटों पर जीत की बात कही थी। रिजल्ट भी सेम रहने वाला है। हमें किसी भी तरह की चिंता नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री का फैसला कांग्रेस अध्यक्षा करेंगी। पंजाब के सवाल पर रावत ने कहा कि वहां भी कांग्रेस की सरकार बनेगी और वहां ग्रामीण इलाकों में हम काफी मजबूत हैं।
पंजाब में आप को सरकार बनाने की उम्मीद
आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेट भगवंत मान काउंटिंग से पहले संगरूर में गुरुद्वारा गुर्सागर मस्तुअना साहिब में माथा टेका। इस दौरान मान ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि पंजाब के लोगों ने बदलाव के लिए वोट किया है।’