जबलपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट लैंड होते समय रनवे से फिसली, 9 फ्लाइट कैंसिल

 जबलपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट लैंड होते समय रनवे से फिसली, 9 फ्लाइट कैंसिल
SET News:

खबरों के अनुसार, विमान एयरपोर्ट पर लैंड करते समय अनियंत्रित होते ही फिसलते हुए रनवे से बाहर चला गया। इतनी देर में तो यात्रियों के बीच अफरातफरी सी मच गई। इसके कुछ देर बाद पायलटों ने अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करते हुए जैसे तैसे विमान को वापस रनवे पर पहुंचाया। जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की दिल्ली-जबलपुर फ्लाइट लैंड होते समय रनवे से फिसल कर मिट्टी पर उतरी। फ्लाइट में 54 लोग सवार थे। हालांकि, कोई जनहानि नहीं हुई है। मौके पर एयरपोर्ट की फायर ब्रिगेड और फिर अधिकारी पहुंचे। घटना दोपहर 1.30 बजे की है। घटनास्थल को एयरपोर्ट प्रशासन ने सील कर सभी यात्रियों को लाउंज में पहुंचाया। घटना के कारण जबलपुर आने-जाने वाली 9 फ्लाइट कैंसिल कर दी गई हैँ।

ये फ्लाइट हुईं कैंसिल

6E 2073

SG 3006

6E 6974

SG 3024

6E

6E 2071

6E 6973

SG 3012

6E 7307

जबलपुर से बिलासपुर के लिए भरना था उड़ान
बताया जा रहा है विमान को जबलपुर से बिलासपुर (Bilaspur) के लिए उड़ान भरना था. फिलहाल ये साफ नहीं हो पाया है कि इसी विमान से अन्य यात्रियों को बिलासपुर भेजा जाएगा या एयर इंडिया किसी अन्य विमान की व्यवस्था कर रहा है.

कुल 59 लोग थे सवार
एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट E6 दिल्ली से जबलपुर के लिए उड़ान भरी थी. वो 54 यात्रियों को लेकर डुमना एयरपोर्ट में लैंड करने वाली थी कि तभी अनियंत्रित हो गई. हालांकि पायलट की कोशिशों से हादसा टल गया. विमान में यात्रियों के अलावा 5 लोगों को स्टाफ था.

Related post