जंग के नियमों को तोड़ कर वॉर क्राइम कर रहा है रूस, इंटरनेशनल कोर्ट क्या दे पाएगा सजा?

 जंग के नियमों को तोड़ कर वॉर क्राइम कर रहा है रूस, इंटरनेशनल कोर्ट क्या दे पाएगा सजा?
SET News:

यूक्रेन में मेटरनिटी हॉस्पिटल पर हमले के बाद रूस पर युद्ध अपराध, यानी वॉर क्राइम करने के आरोप लग रहे हैं। 39 देशों ने इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट यानी ICC से रूस के वॉर क्राइम्स की जांच करने की मांग की थी, जिसके बाद ICC के मुख्य अभियोजक करीम खान ने वॉर क्राइम के सबूत जुटाने शुरू कर दिए हैं। यूक्रेन ने भी इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस यानी ICJ में रूस के खिलाफ अपील की है, जिस पर 16 मार्च को फैसला आ सकता है।

Related post